रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, जल्द होगी इन 2 युवा खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री

Published - 28 Apr 2022, 11:41 AM

Ravi Shastri

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने आईपीएल में खेलने वाले इन 2 खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी की है. जिस तरह से इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी गेंदबाजी से फैंस को प्रभावित किया है. ऐसे में टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों का खेलना तय है. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत दिखाने का सुनहरा मौका होता है. जिसके जरिए वह नेशनल टीम तक पहुंच सकते हैं.

Ravi Shastri ने इस प्लेयर का किया जिक्र

Ravi Shastri on arshdeep singh
Ravi Shastri on arshdeep singh

पंजाब किंग्स के अनकैप्ड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में शानदार बॉलिंग की है. उन्होंने चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ 17 वें से लेकर 19वें ओवर तक महज 14 रन दिए. और अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिलाई. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) लगातार डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्हें पिछले साल टीम इंडिया में नेट बॉलर के रूप में जगह मिली थी. जिस पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा कि,

'तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वह डेथ ओवरों में मजबूती से ओवर निकाल रहे है. इससे पता चतला है कि वह जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं'

ब्रॉयन लारा ने की Umran Malik की तारीफ

Brian Lara

सनराजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवरों में 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. सनराजर्स हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) का मानना है कि यह तेज गेंदबाज भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकता है. उमरान मलिक ने 140 प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और टीम को विकेट भी निकाल कर दे रहे हैं. ब्रायन लारा (Brian Lara) ने आगे कहा कि,

'तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने मुझे विडेल एडवर्डस के बारे में बहुत कुछ याद दिलाया. जब उन्होंने पहली बार शुरूआत की थी वह बहुत तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे. मुझे उम्मीद है उमरान मलिक जल्द ही टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. मुझे आशा है कि वह अपनी गेंदबाजी में तोड़ा और वेरिएशन लाएंगे.'

Tagged:

Ravi Shastri 2022 Brian Lara
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.