अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का इस खिलाड़ी को मिला ईनाम, Ranji Trophy में खेलते आएंगे नजर
Published - 04 Feb 2022, 11:49 AM

अपने खेल का शानदार प्रदर्शन दिखा कर गेंदबाज़ रवि कुमार ने दिग्गजों को भी अपना फैन बना लिया है। बंगाल टीम मैनेजमेंट आगामी Ranji Trophy में अंडर-19 भारतीय तेज गेंदबाज रवि कुमार को आजमाने के लिए इच्छुक है। Ranji Trophy के लिए टीम 16 फरवरी को कटक में अपना अभियान शुरू करेगी। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा यदि Ranji Trophy के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो वह शुरुआती मैच के लिए अवश्य उपस्थित होंगे।
रवि के Ranji Trophy टिकट मिलने पर कोच देवांग गांधी की प्रतिक्रिया
बंगाल को एलीट ग्रुप बी में चंडीगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के साथ रखा गया है। टीम 10 फरवरी को कटक के लिये रवाना होगी। इस टीम में अंडर-19 विश्व कप में खेलने वाले बेहतरीन गेंदबाज़ रवि और बल्लेबाज विकेटकीपर अभिषेक पोरेल भी शामिल होंगे। सीनियर राज्य चयनकर्ता और टीम प्रबंधन रवि कुमार को सीनियर टीम में चयन करने का फैसला करने पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और बंगाल अंडर-19 टीम के मुख्य कोच देवांग गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
‘किसी भी कोच को इससे संतुष्टि मिलेगी कि जूनियर खिलाड़ी एलीट स्तर की टीम में शामिल हो रहा है। कोच यही चाहते हैं कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सही दिशा में आगे बढ़ायें।रवि और अभिषेक पोरेल रणजी टीम में जगह बनाते हैं तो मुझसे ज्यादा खुश कोई नहीं होगा। ’
Ranji Trophy का शेड्यूल
एक सीज़न के ब्रेक बाद Ranji Trophy का आयोजन होने जा रहा है। पिछले वर्ष इसका सीज़न कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पहले अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया था। खिलाड़ियों और कई राज्य संघों की भारी मांग के बाद इस साल Ranji Trophy का आयोजन किया जा रहा है। पहले इस टूर्नामेंटआगाज 13 जनवरी से होना था,लेकिन अब नए शेड्यूल के हिसाब से यह टूर्नामेंट 10 फरवरी से शुरू होगा।
BCCI के सचिव जय शाह के द्वारा राज्य इकाइयों को गुरुवार को यह जानकारी मिली की Ranji Trophy का पहला चरण 10 फरवरी से 15 मार्च तक खेला जाएगा, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग के बाद का चरण 30 मई से 26 जून तक खेल जाएगा। पीटीआई की जानकारी के अनुसार चार-चार टीम के आठ एलीट ग्रुप बनाए जाएंगे, जबकि बाकी बची छ: टीम को प्लेट डिविजन में जगह मिलेगी। टूर्नामेंट के दौरान 62 दिन में 64 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले चरण में 57 मैच होंगे, दूसरे चरण में सात नॉकआउट मैच होंगे, जिसमें चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा।
एलीट ग्रुप के मैच राजकोट, कटक, चेन्नई, अहमदाबाद, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, हरियाणा और गुवाहाटी में खेले जाएंगे. प्लेट लीग मैच कोलकाता में होंगे।
Tagged:
Ranji trophy Ranji Trophy 2022 bcci Ranji Trophy Back