राशिद खान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

IPL को क्रिकेट के महाकुम्भ के रूप में भी कहा जाता है। जहां सभी तरह के क्रिकेटर अपने जौहर का प्रदर्शन करते हैं। सभी टीमों में ऐसे गेंदबाज और बल्लेबाज हैं जो अकेले ही मैच का पासा पलट सकते हैं। वैसे तो तेज गेंदबाज और बल्लेबाज अपना-अपना अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन इस फटाफट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिक्कत स्पिनर्स को होती है।

 क्योंकि उनकी धीमी गेंदों पर शॉट लगाना आसान होता है। लेकिन, फिर भी कुछ ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने बल्लेबाजों पर नकेल कस कर रखी है। आज हम ऐसे ही दो आईपीएल (IPL) स्पिनर्स की बात करेंगे जो मध्य के ओवरों में रन देने में सबसे कंजूस हैं। बल्लेबाजों को रन बनाने ही नहीं देते।

यह दोनों स्पिन गेंदबाज हैं IPL में मध्य के ओवरों के उस्ताद

1. राशिद खान (Rashid Khan)

Rashid Khan ipl

अफगानिस्तान के प्रतिभाशाली स्पिनर राशिद खान आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। 2017 से अभी तक वो इस IPL टीम के लिए कुल 70 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में वो 6.24 की इकॉनमी के साथ 86 विकेट ले चुके हैं। यह विकेटों  की अंख्या उनके अनुकूल नहीं है, लेकिन फिर भी बता दें कि सभी अन्य टीमें उनकी गेंदबाजी से खौफ खाते हैं। क्योंकि विकेट लेने के साथ ही वो बल्लेबाजों को लगातार रन भी बनाने से रोक देते हैं।

 बता दें कि मध्य के ओवरों (7-15) तक वो बहुत ही कम इकॉनमी के साथ रन देते हैं। बता दें कि वो 7 वें ओवर में 5.43, 8 वें ओवर में 5.10, 9 वें ओवर में 6.43, 10 वें ओवर में 5.16, 11 वें ओवर में 6.04, 12 वें ओवर में 6.65, 13 वें ओवर में 5.57, 14 वें ओवर में 6.45 और 15 वें ओवर में सिर्फ 5.47 की बहुत ही कम इकॉनमी के साथ रन देते हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse