Ravi Shastri

T20 World cup 2021 के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) और उनके सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया. शास्त्री ने अपने कार्यकाल को आगे बढाने में कोई रुचि नहीं दिखाई. जिसके बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्ल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का नया कोच बनाया गया. अब उनके कोचिंग पद से हटने के लगभग 4 महीनों के बाद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने इस मामले पर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

सौरव गांगुली के ऊपर लगा एक और आरोप

Ravi Shastri

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) का मानना है कि, रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोचिंग पद से हटने के पीछे बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) का एक बड़ा हाथ है. उन्होंने अपने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बात का दावा किया है. उन्होंने कहा,

यह सब तब शुरू हुआ था जब अनिल कुंबले (Anil Kumble) को गलत तरीके से कोच पद से हटा दिया गया था. रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोई कोचिंग कोर्स नहीं किया था और फिर भी उन्होंने सीधे कोच के रूप में प्रवेश लिया.

कुंबले की बेईज्ज़ती का लिया गया बदला

Ravi Shastri

राशिद लतीफ़ (Rashid Latif) ने कहा कि, कुंबले एक महान गेंदबाज है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट है. लेकिन बतौर कोच उनके साथ उस समय अच्छा नहीं हुआ था. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उनके काफी करीबी है.  ये तिकड़ी काफी मजबूत भी है. इसी कारण से मुझे लगता है कि शास्त्री को कोच पद से हटाने में गांगुली का बड़ा हाथ है. राशिद ने कहा,

भले ही शास्त्री (Ravi Shastri) ने कोच के रूप में काम जारी रखने पर विचार किया हो. यह पूरी बात टी20 वर्ल्ड कप से पहले बन रही थी, ये व्यक्तिगत हमले हैं और इसने भारतीय क्रिकेट को प्रभावित किया है.

राशिद लतीफ़ का मानना है कि, भारतीय क्रिकेट में अभी के दौर में बिलकुल वैसा ही चल रहा है, जैसा 1990 के वक़्त में पाकिस्तान क्रिकेट के अन्दर चल रहा था.