राशिद खान ने किया चौकाने वाला खुलासा, आईपीएल के दौरान केन विलियम्सन या लक्ष्मण नहीं, बल्कि यह 3 दिग्गज करते थे उनकी मदद

Published - 04 Jun 2018, 03:26 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:25 AM

खिलाड़ी

अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज राशिद खान इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं और उनका अंदाज हर बड़े दिग्गज को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. आईपीएल में राशिद ने अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया था और एक के बाद एक धमाकेदार प्रदर्शन के साथ वह हर तरफ छा गए. तो वहीं अब वह भारत के साथ शरू होने वाले टेस्ट मुकाबले से पहले राशिद ने अपना अंदाज बयान किया है.

राशिद कहते हैं कि, वह जिस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं वह बेहद शानदार और स्वाभाविक है. ऐसे में अब देखना होगा की वह कुछ दिनों शुरू होने वाले मुकाबले में क्या कमाल दिखाते हैं.

Rashid khan opens up about his performance, this will make you aww

19 वर्ष के युवा गेदंबाज राशिद खान इन दिनों जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं और उनका अंदाज हर तरफ छाया रहता है. तो वहीं वह आईपीएल सीजन-11 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे जिसने उनको जबरदस्त पॉपुलेरिटी दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए राशिद ने 21 विकेट लिए और वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने. तो वहीं अब राशिद आगे के मैचों की तैयारी कर रहे हैं और इसको लेकर उन्होंने खास बात की.

Rashid khan opens up about his performance, this will make you aww
The Week

सर्कल ऑफ़ क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद ने ख़ास बातचीत में कहा कि, वह जिस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं वह बेहद स्वाभाविक है और बिलकुल नैचुरल. राशिद ने बताया की वह इन दिनों प्रक्टिस कर रहे हैं और अपना बेस्ट देने में लगे हैं." गौरतलब है कि, राशिद खान ने आईपीएल सीजन-11 महेंद्र सिंह धोनी और कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट लेकर सभी को हैरान कर दिया था.

Ishant sharma injured during the ongoing county season
NDTV

ऐसे में अब देखना होगा की क्या वह भारत के साथ देहरादून में खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले में क्या कमाल करते हैं. राशिद खान कहते हैं कि, वह अपनी गेंदबाजी पर पूरा ध्यान देते हैं और यह नहीं देखते की सामने कितना बड़ा खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा है. ऐसे में उनको इस पॉजिटिव अंदाज के साथ लगातार सफलता मिल रही है.

इसके अलावा उनके शानदार प्रदर्शन से साथी खिलाड़ी उनकी काफी प्रशंसा करते हैं और धोनी जैसे दिग्गज लेजेंड खिलाड़ी ने भी उनकी तारीफ़ की थी जिससे वह काफी खुश हुए.