Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) के सीज़न का आगाज़ हो चुका है. जिसमें हर दिन रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है. वहीं आज यानि 20 दिसंबर को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हैदराबाद में अरुणाचल प्रदेश और मिज़रोराम के बीच रणजी का रोचक मुकाबला खेला जा रहा है. जिसमें मिजोरम के कप्तान तरुवर कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी ज़्यादा असरदार साबित हुआ. अरुणाचल प्रदेश पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 100 रन के अंदर-अंदर ही ऑल आउट हो गए.
Ranji Trophy: 63 रन पर ढेर हुई अरुणाचल प्रदेश
आपको बता दें कि अरुणचल और मिजोरम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में, अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 30.4 ओवर में ही 63 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. कोई भी खिलाड़ी अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभावित नहीं कर पाया. टीम के लिए सबसे ज़्यादा 24 रन कुमार न्यम्पू ने बनाए.
वहीं मिजोरम के कप्तान तरुवर कोहली और दिका राल्टे ने 4-4 विकेट हासिल किए. जबकि नवीन और अविनाश यादव को भी 1-1 सफलता मिली. ग़ौरतलब है कि अरुणाचल प्रदेश के कप्तान सूरज तयाम, रोहन शर्मा, अखिलेश साहनी और चेतन आनंद शून्य के स्कोर पर आउट हुए. वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
Ranji Trophy: मिजोरम के भी गिरे 3 विकेट
मिजोरम क्रिकेट टीम भी पहली पारी में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. थानाज़ुएला के रूप में टीम की पहली विकेट महज़ 2 रन के स्कोर पर ही गिर गई. वहीं हरुऐंजेला भी 14 रन के स्कोर पर आउट हो गए. हालांकि कप्तान तरुवर कोहली नाबाद 31 रन पर खेल रहे हैं. वह इस समय अच्छे टच में लग रहे हैं. 24 ओवर के बाद मिजोरम इस समय 3 विकेट के नुकसान पर 6 रनों पर खेल रही है. श्रीवत्स गोस्वामी भी अपने कप्तान के साथ नाबाद इतने रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: जोफ्रा आर्चर के ट्वीट ने मचाई सनसनी, आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस का छोड़ सकते हैं साथ