अब 11 नहीं उपलब्ध तो 9 खिलाड़ियों के साथ भी उतर सकती है टीम, BCCI ने जारी किए कई नए कोरोना नियम
Published - 15 Feb 2022, 12:46 PM

Table of Contents
भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आगाज़ 17 फरवरी से होने वाला है. जिसके लिए बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से संबंधित सभी नियम जारी कर दिए हैं. इन नियमों से ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई हर हाल में रणजी ट्रॉफी का आयोजन करवाना चाहती है. वहीं कोरोना वायरस के आने के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. आखिरी बार ये टूर्नामेंट (Ranji Trophy) साल 2020 में खेला गया था जबकि 2021 में इसको कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया था.
Ranji Trophy 2022 के नियम
बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए जारी किए गए नियमों के तहत, अगर रणजी ट्रॉफी के मैच में कोरोना वायरस दखल देता है तो टीमों को अलग प्रकार से पॉइंट्स दिए जाएंगे. वहीं अगर टीम के 09 खिलाड़ी भी फिट हैं तो भी मुकाबला कराया जाएगा.
क्रिकबज के मुताबिक, कोरोना से संबंधित सारे नियमों की खबर बीसीसीआई ने स्टेट एसोसिएशंस तक पहुंचा दी है. इन नियमों के तहत अगर कोरोना की वजह से दोनों टीमों की पहली पारी पूरी नहीं हो पाती है, तो दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेंगे. इसी के साथ ये भी कहा गया है कि अगर मैच शुरू होने के बाद किसी टीम के खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित होते हैं, और एक टीम में फिर भी 9 खिलाड़ी फिट रहेंगे तो, तब भी मुकाबला खेला जाएगा. ग़ौरतलब है कि अगर किसी टीम में 9 खिलाड़ी भी पूरे नहीं होते और मैच खत्म होने तक अगर यही माहौल रहता है, तो मैच का रिजल्ट्स ऐसे निकले जाएंगे
- अगर लीग स्टेज का मुकाबला होगा तो दोनों ही टीमों को पॉइंट्स टेबल के मुताबिक पॉइंट्स दिए जाएंगे.
- अगर नॉकऑउट मुकाबला होगा तो जिस टीम की रन रेट अच्छी होगी उस टीम को आगे भेजा जाएगा, नहीं तो फिर सिक्का उछालने का भी प्रयोग किया जाएगा.
टेप लगाकर बॉलिंग नहीं कर सकता गेंदबाज़
बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के लिए इस बार एक नया नियम भी जारी किया गया है. इस साल टूर्नामेंट में कोई भी गेंदबाज़ अपने गेंदबाज़ी वाले हाथ पर टेप बांधकर गेंदबाज़ी नहीं कर सकता. बॉलर को गेंद फेंकने से पहले अपने गेंदबाज़ी वाले हाथ से सारी टेपों को निकलना होगा, और इसी के साथ अगर हाथ के पिछले हिस्से पर प्लास्टर होता है तो उसका रंग चमड़ी के रंग से मेल खाना चाहिए.
ऐसा होगा प्वॉइंट सिस्टम
1. सीधी जीत- छह अंक
2. पारी या 10 विकेट से जीत- एक बोनस अंक
3. पहली पारी की बढ़त पर जीत नहीं- तीन अंक
4. पहली पारी के आधार पर पिछड़न- एक अंक
5. मैच टाई- तीन अंक
6. पहली पारी के आधार पर नतीजा नहीं होन पर- एक अंक
Tagged:
Ranji trophy Coronavirus bcci Ranji Trophy 2022