कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व रणजी खिलाड़ियों के लिए की मदद की घोषणा

कोरोना वायरस ने ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सभी देशों पर बुरा प्रभाव डाला है. कोरोना की दूसरी लहर के कारण भारत में सबसे बुरा हाल है. हर दिन हजारों की संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है. यही नहीं कोरोना के कारण ही बायो बबल में खेले जाने के बाद भी आईपीएल (IPL) को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. कोरोना की वजह से सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि देश में और कोई भी मैच नहीं खेला जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी खिलाड़ियों (Ranji Players) के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.
50 वर्ष से अधिक वाले रणजी खिलाड़ियों (Ranji Players) को मिलेगी मदद
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कोरोना वायरस की वजह से सभी ओर फैले हाहाकार को देखते हुए यह घोषणा की है कि वो पूर्व रणजी खिलाड़ियों (Ranji Players) की मदद करेगा. यूपीसीए ने यह घोषणा करते हुए बाकायदा ट्वीट किया है. उनका कहना है कि ऐसे पूर्व रणजी खिलाड़ी जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक है. सभी को एक मुश्त राशि दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यह राशि पूर्व खिलाड़ियों की आर्थिक सहायता करने के लिए दे रहा है. साथ ही यह भी कहा है कि खिलाड़ियों को पहले भी आर्थिक अनुदान दिया जा चुका है. ऐसे में यह मदद संघ द्वारा दी जा रही आखिरी यह अंतिम राशि होगी. साथ ही खिलाड़ियों को इससे सम्बन्धित प्रपत्र भी भेजा जा चुका है.
खिलाड़ियों का किया गया है वर्गीकरण
यूपीसीए ने 50 वर्ष से अधिक की आयु वाले पूर्व रणजी खिलाड़ियों (Ranji Players) की मदद की घोषणा करते हुए ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का वर्गीकरण भी किया है. अर्थात खेले गए मैचों की संख्या के आधार पर अनुदान दिया जाएगा. संघ ने तीन भागों में इन्हें विभक्त किया है. 1 से पांच मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 50,000 रूपए, 6 से 15 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 75,000 रूपए और 16 से 24 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को 1,00,000 रूपए मदद के तौर पर दिए जाएंगे.
Important information-
UPCA Announced Financial Relief to ex-ranji Players amid ongoing Covid-19 pandemic!#UPCA pic.twitter.com/zvEGEpRcNi— UPCA (@UPCACricket) May 13, 2021
Tagged:
आईपीएल कोरोना वायरस