salman butt on ramiz raja

ICC T20 world cup 2021 के समाप्त होते ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 से 2031 तक होने वाले अगले आठ मेंस आईसीसी (ICC) टूर्नामेंटों के आयोजकों के नाम जारी कर दिए हैं। इसमें चैंपियंस ट्राफी 2025 (Champions trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान को सौपी गयी है।

आईसीसी के इस फैसले लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने खुशी जताई है, साथ ही इसको लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है। आपको बता दू कि लगभग 29 सालों के बाद पाकिस्तान को किसी भी आईसीसी के टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिल रहा है।

इससे हमें दुनिया को अपनी मेजबानी दिखाने का मौका मिलेगा: Ramiz Raja

Ramiz Raja-Saurav Ganguly

लगभग 29 सालों के बाद आईसीसी इवेंट के आयोजन की जिम्मेदारी मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) काफी खुश नजर आये। ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर करते हुए रमीज राजा (Ramiz Raja) ने लिखा,

यह बहुत गर्व और खुशी की बात है कि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करेगा। यह बहुत ही अच्छी खबर है और निश्चित रूप से यह लाखों पाकिस्तानी फैन्स और विश्व भर के क्रिकेट प्रशंसकों को शानदार टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित करेगी। इससे हमें दुनिया को अपनी मेजबानी दिखाने का मौका मिलेगा।

आपको बता दू कि, आखिरी बार पाकिस्तान ने 1996 वर्ल्डकप के फाइनल की मेजबानी की थी। उसके बाद से अभी तक पाकिस्तान के हिस्से में किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं आई है।

अगले 10 सालों में ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा भारत

vpogasdp1jdtjw9f 1637065805

आईसीसी (ICC) ने मंगलवार को 2024 से 2031 तक होने वाले अगले आठ मेंस आईसीसी टूर्नामेंटों के आयोजकों के नाम जारी कर दिए है. जिसमे पाकिस्तान को 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी (Champion trophy 2025) की मेजबानी सौंपी है। साथ ही अमेरिका और वेस्टइंडीज को संयुक्त रूप से 2024 टी20 विश्व कप के मेजबान के रूप में चुना गया। यह उत्तर अमेरिका में पहली वैश्विक प्रतियोगिता होगी।

भारत को आईसीसी की तीन टूर्नामेंटों की मेजबानी मिली है, जिसमें 2026 टी20 विश्व कप (T20 World cup 2026) और 2031 में होने वाला 50 ओवर का विश्व कप शामिल है। भारत 50 ओवर के विश्व कप में श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सह मेजबान होगा। इसके अलावा भारत अकेले 2029 चैंपियन्स ट्रॉफी (Champion trophy 2029) की मेजबानी भी करेगा।