Rohit Sharma

T20 World cup 2021 के बाद हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri) का कार्यकाल समाप्त हो गया. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम का नया कप्तान और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच बनाया गया था. साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली से वनडे की कप्तानी भी वापस ले लेकर इसकी जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंप दी थी. टीम इंडिया अभी 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. इसी बीच विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रोहित और द्रविड़ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

बतौर नियमित कप्तान पहली बार वनडे सीरीज खेलेंगे रोहित शर्मा

Rohit Sharma

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के नए कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हो पाए थे. हालांकि अब वो 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू लिमिटेड ओवर की सीरीज (IND vs WI) में वापसी करते हुए टीम का कमान संभालेंगे. रोहित के लिए बतौर नियमित कप्तान यह पहली वनडे सीरीज होगी.

वो इस सीरीज को जीतकर वनडे क्रिकेट में अपनी कप्तानी करियर का एक बेहतर शुरुआत करने की कोशिश करेंगे. वहीं साउथ अफ्रीका में मिली करारी हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के ऊपर भी अतिरिक्त दवाब रहेगा.

रोहित शर्मा और द्रविड़ के विचार अगर मिलेंगे तो चीजें आसान रहेंगी

Rohit Sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू लिमिटेड सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वही कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हुई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए प्लेइंग-11 चुनना एक बड़ी समस्या साबित हो सकती है. इस बारे में बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने कहा,

हर कप्तान की अपनी पसंद होती है और हर कप्तान अपने मनचाहे खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहता है और आमतौर पर ऐसा होता भी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के विचार अगर मिलेंगे तो यह आसान रहेगा, यदि कप्तान और कोच किसी विशेष टीम को चाहते हैं, तो चयनकर्ता उन्हें वह टीम देना सही समझते हैं. ऐसा होना भी चाहिए और मुझे लगता है कि ऐसा होगा भी

रोहित शर्मा भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे

rohit sharma

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद अब इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया को एक नए कप्तान की जरुरत है. टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी की रेस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा, केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे युवा खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. इसके बारे में बात करते हुए राजकुमार शर्मा (Rajukumar Sharma) ने कहा,

मुझे नहीं लगता कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई दावेदार है क्योंकि तीनों प्रारूपों में कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है जिसकी जगह पक्की हो. इसलिए मेरा मानना ​​है कि वह बेहतर विकल्प हैं और उन्होंने आईपीएल में शानदार कप्तानी की है और जब भी उन्हें भारतीय टीम के लिए मौका मिला है, उन्होंने इस जिम्मेदारी को काफी अच्छे से निभाया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वह भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे