"मेरे बारे में अफवाह उड़ रही है", IPL 2023 से पहले Ravichandran Ashwin को सताया डर, राजस्थान रॉयल्स को लेकर कह डाली बड़ी बात

Published - 17 Nov 2022, 03:23 PM

Ravichandran Ashwin

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल के 16वें सीजन में रिटेन किए जाने को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. दरअसल आईपीएल के आगामी सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. हालांकि अश्विन के राहत की बात यह रही कि फ्रेंचाइंजी ने उन्हें IPL 2023 के लिए अपने साथ बनाए रखा है. लेकिन इससे पहले स्पिनर गेंदबाज को बाहर निकाले जाने का डर सता रहा था. जिस पर उन्होंने अपने विचार फैंस के साथ साझा किए हैं.

Ravichandran Ashwin ने शेयर किया मजेदार किस्सा

Ravichandran Ashwin Opens Up On Advice Given To Him By Ex-India Coach

आईपीएल का 15वां सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था. राजस्थान ने 14 मैचों में से 9 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर रही थी. हालांकि इस टीम को फाइनल मुकाबले में गुजराट टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं राजस्थान की टीम आगामी सीजन के लिए भी तरोजाता नजर आ रही है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस टीम के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन उन्होंने अपने रिलीज किए जाने वाली अफवाह पर मजेदार किस्सा शेयर करते हुए एक यूट्यूब चैनल पर कहा,

''एक ट्विटर अकाउंट के अनुसार राजस्थान रॉयल्स मुझे रिलीज करने का प्लान कर रहे थे.कई लोगों ने इस बारे में मुझसे पूछा.असल में, कई लोगों में मुझे कॉल किया और मुझसे कहा कि वह मेरे लिए दुखी महसूस कर रहे हैं.''

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे कहा,

''मुझे भी काफी बुरा लग रहा था क्योंकि पिछले साल मैंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन तभी मुझे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एक मेल आया. वह मुझे रिटेन करके खुश थे. तब मुझे समझ आया है कि मेरे बारे में सिर्फ अफवाहें उड़ रही थी. लेकिन यकीनन, हमें इस पर कोई शक नहीं था. मुझे पता था कि मैं राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनूंगा और मुझे रिलीज नहीं किया जाएगा.''

IPL में पिछले साल Ravichandran Ashwin का कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

Ravichandran Ashwin

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में भले ही रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपने प्रदर्शन से निराश किया हो, लेकिन आईपीएल उन्होंने पिछले साल आईपीएल में बल्ले और गेंद के साथ कमाल का प्रदर्शन किया था.

पिछले साल आईपीएल में अश्विन ने 17 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए थे. इस दौरान दिग्गज स्पिनर ने 7.51 की इकोनॉमी से गेंदबाज़ी की थी. गेंदबाज़ी के अलावा अश्विन ने बैट से भी राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान किया था। उन्होंने 141.48 की स्ट्राइक रेट से सीजन में कुल 135 रन बनाए थे.

https://twitter.com/StanMSD/status/1592929446524510209

और पढे: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की बल्लेबाजी देख मंत्रमुग्ध हुए वीरेंद्र सहवाग, कहा- वो बेस्ट बल्लेबाज …

Tagged:

Ravichandran Ashwin IPL 2022 rajasthan royals
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.