IPL 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR Final IPL 2021 Match) के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को इंजरी का सामना करना पड़ा है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टॉस (Toss) जीतकर कप्तान इयोन मॉर्गन (Eion Mogran) पहले फील्डिंग का फैसला करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई टीम को सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत दी. इसी दौरान राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया.
केकेआर को बल्लेबाजी से पहले ही लगा झटका
दरअसल यह पूरा वाकया चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 7वें ओवर के दौरान देखने को मिला. जब रूतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी रहे थे. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस स्टार खिलाड़ी की चोट बल्लेबाजी से पहले टीम के लिए बड़ी समस्या बन सकती है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं 7वें ओवर में जब वो चोटिल हुए तो उन्हें लेने के लिए फिजियो आए थे. इस दौरान उन्हें पांव में चोट लगी थी.
जिस गेंद पर राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi Injury Video) को चोट लगी उस पर खेल भावना दिखाते हुए फाफ डु प्लेसिस ने दो रन के बजाय एक रन ही लिया था. टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम केकेआर ने आज के पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं हासिल कर सकी. जिसका फायदा उठाते हुए रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अर्धशतकीय साझेदारी की.
यहां देखें Rahul Tripathi के चोटिल होने का वीडियो
— Dhoni Fan (@mscsk7) October 15, 2021