rahul dravid

आईपीएल (IPL) रोका जा चुका है. सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर लौट चुके हैं अब बस सभी को इंतजार है जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का. जिसमें न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम भी चुन ली गई है. लेकिन, इस टीम से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय टीम के चयनकर्ताओं पर सवाल कर दिए हैं.

कुलदीप यादव को ना चुनने पर नाराज हुए राहुल

dravid yadav (Rahul Dravid)

इंग्लेंड में होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के 24 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. इस टीम के साथ ही भारत पहले न्यूजीलैंड के साथ फाइनल मैच खेलेगा और फिर उसके बाद इंग्लैंड के साथ ही होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी भिड़ेगी. जब इन 24 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा हुआ तब पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कुलदीप यादव को टीम में नहीं चुने के बाद काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने टीम को चुने जाने के बाद कहा कि यह भारतीय थिंक टैंक की सोची समझी रणनीति है.

चुन रखी है प्लेइंग इलेवन : Rahul Dravid

WhatsApp Image 2021 05 04 at 9.32.17 AM 1

भारत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम की कोई बुराई नहीं की है. जबकि उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पहले से ही चुन ली गई है. इसी तरह से इन खिलाड़ियों को चुना गया है. द्रविड़ को इस टीम से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन 26 साल के कुलदीप यादव को भी चुना जाना चाहिए था. उन्होंने इस खिलाड़ी की ही वकालत की है. उनका कहना है कि यह खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल दिखा सकता है ऐसे में उसे और मौके दिए जाने चाहिए.

टीम में होना चाहिए मुख्य स्पिनर

kuldeep yadav

भारतीय टीम में जिस तरह से कुछ खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है. रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है. यही नहीं ये दोनों ही खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. यही नहीं टीम में रविन्द्र जडेजा भी हैं. लेकिन, टीम को एक स्पेशलिस्ट कलाई के स्पिनर को भी टीम में जगह देनी चाहिए थी. कुलदीप को मेरिट के आधार पर ही टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.