रहाणे

क्रिकेट को जेंटलमैन गेम क्यों कहा जाता है इसे एक बार फिर साबित कर दिया टीम इंडिया की कमान संभाल रहे अजिंक्य रहाणे ने. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रहाणे ने जो किया उसे देख हर क्रिकेट प्रेमी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा. दरअसल मैच के बाद जब भारत और अफगानिस्तान की टीमें ट्रॉफी के साथ जब फोटोशूट करा रही थी तब रहाणे ने जमीन पर अफगानी खिलाडियों के साथ बैठ अपने बड़ेपन का परिचय दिया. इस फोटो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है साथ ही रहाणे की इस पहल की चौतरफा सराहना हो रही है.

गौरतलब है कि भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया. इस मुकाबले में भारत की टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रन का एक बड़ा स्कोर बनाया था.
VIDEO: मैच जीतने के बाद रहाणे ने ऐसा कर बता दिया क्यों कहा जाता है क्रिकेट को 'जेंटलमैन गेम'
इस लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में मात्र 109 रन पर आल आउट हो गई व अफगानिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 103 रन पर ही आल आउट हो गई और इस तरह यह मैच भारतीय टीम ने एक पारी व 262 रन से जीत लिया है. शिखर धवन को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

आपकों बता दें, कि जीत के बाद जब भारतीय टीम को ट्रॉफी मिली, तो भारतीय टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने अफगानिस्तान की टीम को बुलाया और उनके साथ ट्रॉफी को शेयर कर फोटो खिचवाई.

अजिंक्य रहाणे ने जो किया है. उसके चलते उनकी सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा तारीफें हो रही है. अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को ट्रॉफी के पास बुलाकर दुनिया भर के करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है.


बीसीसीआई ने भी रहाणे की इस पहल की सराहना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “भारतीय टीम ने क्या शानदार तरीके से अपने मेहमानों को ट्रॉफी के साथ तस्वीर खीचाने के लिए पूछा, यह पल एक टेस्ट मैच से कही बढ़कर है.”

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,