''मैं चाहता हूं कि ऑस्‍ट्रेलिया..." रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के जख्मों पर छिड़का नमक, इस बयान से मचाई सनसनी

Published - 11 Feb 2023, 01:21 PM

R Ashwin on Australia Team After Nagpur Test

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार गेदबाजी की. अश्विन की बॉलिंग पर कंगारू बल्लेबाज दूसरी पारी में 91 रनों पर धाराशायी हो गए. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया. वहीं टीम इंडिया को मिली जीत के बाद अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर खुल बात की. साथ ही उन्होंने अगले मैचों में ऑस्ट्रेलिया को वापसी करने के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

R Ashwin ने जीत के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

नागपुर टेस्ट में मिली जीत में भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बखूबी साथ दिया. कप्तान ने नाइटवॉचमैन में बल्लेबाजी करने के लिए अश्विन को चुना. उन्होंने 62 गेंदों में 23 रनों की अमूल्य पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में कंगारू बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. वहीं मैच के बाद अश्विन ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

''टेस्‍ट मैचों में यहां ऐसा ही होता है और योगदान तो मुख्‍य तौर पर बल्‍लेबाजों को जाता है, उन्‍होंने अच्‍छा काम किया. नाइटवॉचमैन मैं अंदर बैठा मैच देख रहा था और मैंने खुद पूछा था कि अगर मौका मिले तो मुझे मिले पुजारा भी मुझे ही नाइटवॉचमैन चाहते थे.''

अश्विन ने अपने साथी जडेजा की तारीफ करते हुए कहा,

''मैं ड्राइव कराना चाहता था क्‍योंकि रफ वहीं पर मौजूद था जड्डू बहुत बेहतरीन लय में है. वह तीन साल से बल्‍ले और गेंद से अच्‍छा कर रहा है. वह एक शानदार क्रिकेटर है. मैं खुशनसीब हूं कि मेरे साथी रवींद्र जाडेजा हैं.उम्‍मीद है कि वह अगले मैच में नए प्‍लान के साथ आएंगे. मैं चाहता हूं कि ऑस्‍ट्रेलिया आने वाले मैचों में वापसी करे. 220 रन बनाना इस पिच पर बड़ी बात थी.''

टीम इंडिया की जीत के जीत के हीरों रहे अश्विन

R Ashwin
R Ashwin

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया अपना दबदबा पूरी तरह से बनाए रखा है. ऑस्ट्रेलिया को जिस बात का डर था वह सच साबित होता हुआ नजर आ आया.

अश्विन ने पहली पारी में 3 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में सफल रहे. जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हुए.उन्होंने दूसरी पारी में मेहमान टीम पर दबदबा बनाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. उनके 8 विकेट के चलते ही टीम ने पहला मुकाबला तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े: रवींद्र जडेजा को अंगूठा दिखाना स्टीव स्मिथ को पड़ा भारी, हार के बाद फैंस ने उड़ाई कंगारू बल्लेबाज की जमकर खिल्ली

Tagged:

IND vs AUS 2023 ravindra jadeja r ashwin
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर