Punam Raut

ICC Women’s World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप 2022 (ICC Women’s World cup 2022) के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. सलामी बल्‍लेबाज पूनम रावत (Punam Raut) को इस टीम मे जगह नहीं दी गयी है. उनके अलावा शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद चयन समिति के ऊपर काफी सवाल उठने लगे है. इसी कड़ी में अब पूनम (Punam Raut) ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है.

पूनम रावत ने जाहिर की अपनी नाराजगी

टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज पूनम रावत (Punam Raut) ने साल 2021 में काफी शानदार प्रदर्शन किया. इस साल उन्होंने कुल 6 वनडे मैच खेले और 295 रन बनाए. जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. इतने अच्छे प्रदर्शन के वावजूद पूनम को वर्ल्ड कप टीम से नजरअंदाज किया गया. जिसके बाद चयन समिति के इस फैसले से पूनम (Punam Raut) काफी निराश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है. हालांकि उन्होंने इसके साथ-साथ टीम को इस मेगा इवेंट के लिए शुभकामनाएं भी दी है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लिखा,

सबसे अनुभवी बल्‍लेबाज में से एक होने के नाते और बीते साल लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वर्ल्‍ड कप के टीम चयन में नजरअंदाज किए जाने से मैं निराश हूं. 2021 में मेरा औसत 73.75 का था. 6 वनडे मैचों में मैंने 295 रन बनाए.

नए खिलाड़ियों को मिला है टीम में मौका

Punam Raut

पूनम (Punam Raut) के अलावा जेमिमा रोड्रिग्‍स, ऑलराउंडर शिखा पांडे को भी टीम में जगह नहीं मिली. जेमिमा ने कुछ महीने पहले खेली गयी ‘ द हंड्रेड’ लीग में अपनी बल्लेबाजी से काफी धूम मचाया था. वहीं शिखा के पास 55 वनडे मैचों का अनुभव है. इसके वावजूद इन दोनों खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज किया गया है.

इनकी जगह वर्ल्ड कप टीम में हिमाचल प्रदेश की रेणुका सिंह (Renuka Singh) और उत्तर प्रदेश की ऑलराउंडर मेघना सिंह (Meghna Singh) को भी जगह मिली है. रेणुका ने तो अब तक वनडे डेब्यू ही नहीं किया है. जबकि मेघना ने 3 वनडे खेले हैं.

कुछ इस तरह है विश्व कप के लिए भारतीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झुलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

Cricket Match PredictionIPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams  Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score