पृथ्वी शॉ इंग्लैंड दौरे पर हुए रवाना तो किसे राहुल द्रविड़ बनाएंगे ओपनर? रेस में 5 खिलाड़ी शामिल

Published - 04 Jul 2021, 08:26 AM

टीम इंडिया में खिंचातनी जारी, चीफ सेलेक्टर पृथ्वी शॉ और पडिक्कल के खिलाफ! जानिए वजह

भारतीय टीम इस समय एक साथ 2 विदेशी दौरे पर पहुंची हुई है. पहली टीम इंग्लैंड और दूसरी टीम श्रीलंका दौरे पर है. इस बीच ऐसी खबरें चर्चाओं में है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को श्रीलंका दौरे से सीधा ब्रिटेन बुलाया जा सकता है. इसके पीछे की वजह शुभमन गिल (Shubman Gill) की इंजरी है. ऐसे में अब इस तरह के सवाल उठना लाजमी है कि, यदि ये युवा सलामी बल्लेबाज को इंग्लैंड बुला लिया जाता है तो श्रीलंका में टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) सीमित ओवरों की सीरीज में शिखर के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर किसे उतारेंगे?

इस समय श्रीलंकाई दौरे पर पर पहुंची टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ियों का समूह है, जिन्होंने ओपनिंग में धमाल मचा रखा है. ऐसे में कोच के पास कई बड़े विकल्प मौजूद हैं. इस रिपोर्ट में हम उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे, जो सलामी जोड़ी की दावेदारी पेश कर रहे हैं.

संजू सैमसन (sanju samson)

Prithvi Shaw

युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अगर किसी परिस्थिति में इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाते हैं तो संजू सैमसन को सलामी जोड़ी के तौर पर विरोधी टीम के खिलाफ उतरा जा सकता है. क्योंकि टी20 फॉर्मेट में उन्हें कई बार ओपनिंग करते हुए देखा गया है. ऐसे में वनडे क्रिकेट में भी उन्हें बतौर ओपनर चांस दिया जा सकता है. क्योंकि इस समय संजू सैमसन फॉर्म में भी हैं.

आईपीएस 2021 के स्थगित होने से पहले उन्होंने राजस्थान की तरफ से 7 मैचों में कप्तानी पारी खेलते हुए 46 से ज्यादा की औसत से कुल 375 रन बनाए हैं. लेकिन, टीम इंडिया की तरफ से खेले गए 7 मुकाबलों में उनके रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. 12 से भी कम की औसत उन्होंने सिर्फ 83 रन बनाए हैं. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अगर उन्हें ओपनिंग का मौका दिया जाता है. तो वो खुद को साबित करना जरूर चाहेंगे.

इशान किशन (Ishan Kishan)

राहुल द्रविड (Rahul dravid) के पास दूसरा बड़ा ऑप्शन इशान किशन भी हैं, जो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जगह ले सकते हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से मौका दिया गया था. उन्हें 2 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में ओपनिंग के तौर पर विराट कोहली ने उतारा था. 2 मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 60 रन बनाए थे.

डेब्यू मैच में ही उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था. इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. लगभग 36.94 की जबरदस्त औसत से उन्होंने 77 मैच में 2549 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें ओपनिंग के तौर पर आजमाया जा सकता है.

देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जगह पर ओपनिंग का तीसरा बड़ा विकल्प देवदत पडिक्कल भी साबित हो सकते हैं. इसका नमूना कई बार दिग्गज खिलाड़ी और फैंस देख चुके हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर जमकर धमाल मचाया है. विजय हजारे ट्रॉफी से लेकर आईपीएल 2021 में भी उनकी फॉर्म की लोगों ने जमकर तारीफ की है. ऐसा पहली बार है, जब उन्हें टीम इंडिया में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है.

पडिक्कल ने इसी साल आईपीएल 2021 में ओपनिंग करते हुए जबरदस्त पारियां खेली थी. 6 मैच में 39.00 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 195 रन बनाए थे. जिसमें नाबाद 1 शतक भी शामिल है. इसके अलावा लिस्ट ए में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. 20 मैच में 86.68 की जबरदस्त औसत से उन्होंने 1387 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक भी शामिल हैं. जबकि टी20 में 43.11 की औसत से 1466 रन बनाए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)

राहुल द्रविड के लिए चौथा बड़ा विकल्प ओपनिंग के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ साबित हो सकते हैं. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से डु प्लेसिस के साथ सलामी जोड़ी के तौर पर उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि दाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज शिखर धवन के साथ ओपनिंग पारी खेल सकता है. क्योंकि व्हाइट गेंद के खेल में गायकवाड़ का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है.

लिस्ट ए फॉर्मेट में ऋतुराज गायकवाड़ ने 47.87 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2681 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 7 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 32.60 की औसत से 1337 रन बनाए हैं. पहली बार उन्हें टीम इंडिया की तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय दौरे के लिए चुना गया है. ऐसे में उन्हें ओपनर के तौर पर डेब्यू का चांस दिया जा सकता है.

नीतीश राणा (Nitish rana)

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की जगह ओपनर के तौर पर आखिरी और 5वां विकल्प नीतीश राणा है. जो घरेलू क्रिकेट में तो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन, इस समय अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतर रहे हैं. खास बात ये है कि, इस ओपनिंग के तौर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. इसके अलावा उनके घरेलू रिकॉर्ड पर नजर डालें तो लिस्ट ए में उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है.

लिस्ट ए क्रिकेट में 41.27 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 1940 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 3 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं. जबकि, टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 27.63 की औसत से कुल 2846 रन बनाए हैं.

Tagged:

पृथ्वी शॉ राहुल द्रविड़ ऋतुराज गायकवाड़ नीतीश राणा देवदत्त पडिक्कल इशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम संजू सैमसन
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.