SINGH61 0516

आईपीएल (IPL) के 14वें संस्करण में सभी टीमों के बीच लड़ाई बढ़ चुकी है. सिर्फ टीमें ही नहीं खिलाड़ी भी अपनी पूरे सबाब पर हैं. आज खेले गए सीजन के 25 वें मैच में दिल्ली ने खेल के हर क्षेत्र में कोलकाता नाईट राइडर्स को पछाड़कर 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. दिल्ली की इस सीजन में यह पांचवीं जीत रही. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 154 रन बनाए थे. जिसे दिल्ली के बल्लेबाजों ने बौना साबित करते हुए सिर्फ 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के बाद दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

मैंने शिवम के साथ चार-पांच साल खेला है : पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

prithvi shaw

आज के मैच में कोलकाता के खिलाफ अर्धशतक लगाकर दिल्ली कैपिटल्स के मैच जीतने में मुख्य भूमिका निभाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जिसके बाद उन्होंने कहा –

” ईमानदारी से बोलूं तो मैं मैदान पर कुछ भी सोच के नहीं जाता. मैं बस ढीली गेंदों का इंतजार करता रहता हूं. मुझे पता था की शिवम मेरे लिए किस तरह की गेंदबाजी करेगा. क्योंकि मैं उसके साथ चार-पांच साल खेल चूका हूं. हां मैं शार्ट गेंदों के लिए तैयार था. मुझे लगा कि कोई एक गेंद जरुर मेरे हेलमेट से टकराएगी, लेकिन उसने ऐसी कोई भी गेंद नहीं फेंकी.

 जब स्पिन गेंदबाजी हो रही थी, तब मुझे थोड़ा महसूस हुआ कि गेंद थोड़ी रुक-रुक कर आ रही थी. इसलिए मैं इन्तजार कर रहा था कि की वो कोई गेंद ऊपर या बहार की तरफ फेंकें, जिससे मुझे हाथ खोलने का मौका मिल सके. जब मैं ठीकठाक बल्लेबाजी करता हूं तो फिर स्कोर के बारे में नहीं सोचता. वैसे भी बल्लेबाजी करते समय मैं खुद के बारे में नहीं सोचता, बस यही चाहता हूं कि मेरी टीम जीत दर्ज कर सके.”

वीरेन्द्र सहवाग से करनी है मुलाकात : शॉ

shaw and shwag

रिकॉर्ड 18 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने खेल के बारे में बात करते हुए कहा –

” मैंने अभी तक वीरेन्द्र सहवाग सर से बात नहीं की है. मौका मिलेगा तो जरूर उनसे बात करूंगा. ऑस्ट्रेलिया  सीरीज से बाहर होने के बाद मेरे पिताजी ने मेरा बहुत साथ दिया. उन्होंने मुझसे सिर्फ स्वाभाविक रूप से खेलने के लिए कहा. उनके कहने के बाद मैंने अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया और कड़ी मेहनत में लग गया. जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो जरुर आपका ग्राफ ऊपर-नीचे जाएगा.”

पंजाब की मिलेगी चुनौती

pbks dc

आज का मैच  विकेट से जीतकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली के हौसले बुलंद हो गए हैं. टीम ने दूसरे पायदान पर कब्ज़ा कर लिया है.अब उसका सामना छठे स्थान पर मौजूद पंजाब किंग्स के साथ होगा. पंजाबी ने सिर्फ दो ही मैचों में जीत दर्ज की है. पंजाब और दिल्ली की टीमें 26 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिसमे दिल्ली के नाम सिर्फ 11 बार सफलता हाथ लगी है तो वहीं पंजाब 15 बार मैच जीतने में कामयाब रहा है.