पुलिस के हत्थे चढ़े पृथ्वी शॉ, इस वजह से बढ़ी सलामी बल्लेबाज की मुसीबत

Published - 14 May 2021, 01:55 PM

कौन करेगा टी20 विश्व कप में ओपनिंग? आकाश चोपड़ा ने इस आईपीएल स्टार को चुना

कोरोना महामारी के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सीजन अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में बाकी सीरीज की तैयारी की जा रही है. लेकिन, इस बीच कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, इस टूर्नामेंट के बाद खाली बैठे हैं. इनमें से एक टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) भी हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से धूम मचाने वाले शॉ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

पुलिस के हत्थे चढ़े पृथ्वी

prithvi shaw

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के स्थगित होने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज शॉ इन दिनों फ्री हैं. इसलिए उन्होंने इसका फायदा उठाने के लिए दोस्तों के साथ गोवा घूमने (Goa Trip) का प्लान बनाया था. लेकिन, उनके इस प्लान में खलल पड़ चुकी है और अब क्रिकेट ने एक बड़ी मुसीबत को न्योता दे दिया है.

दरअसल गोवा में छुट्टी बिताने के लिए पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) ने ट्रिप बाय रोड प्लान की थी. इसके लिए वो घर से निकल भी चुके थे और कोल्हापुर से गुजरते हुए गोवा जा रहे थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें अंबोली में ही धर लिया क्योंकि उनके पास गोवा जाने के लिए ई-पास नहीं था.

गोवा जा रहे थे शॉ, पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के नजरों में आने के बाद शॉ ने उनसे काफी आग्रह भी किया कि, वो उन्हें जाने दें. लेकिन, पुलिस वालों ने नियम को ध्यान में रखते हुए क्रिकेटर की एक भी नहीं सुनी. इन दिनों कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए ये नियम बनाया गया है कि, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ई-पास दिखाना जरूरी होगा.

फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद अब पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) के बनाए हुए गोवा प्लान पर तो पूरी तरह से पानी फिर गया है. ऐसे में अब शॉ कौन सा नया तरीका आजमाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. जिस तरह की फॉर्म में शॉ दिख रहे थे उससे फैंस को ये उम्मीद नहीं थी कि, उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी.

इंग्लैंड दौरे पर शॉ को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम की घोषणा होने के बाद फैंस का गुस्सा चयनकर्ताओं पर भी फूटा था. लेकिन, इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक रपोर्ट आई थी. जिसके मुताबकि बसीसीआई के एक अधिकारी ने पृथ्वी शॉ (Prithvi shaw) को टीम में जगह न देने के पीछे का कारण यह बताया गया था कि, वजन बढ़ने से विकेट्स के बीच में दौड़ने में उन्हें काफी मुश्किल होती है. इसलिए उन्हें इस पर ध्यान देना होगा. उनके सामने ऋषभ पंत एक बड़ा उदाहरण है.”

Tagged:

दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2021
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.