प्रीति जिंटा को रोता देख हंसाने के लिए भांगड़ा करने लगा टीम का यह स्टार खिलाड़ी
Published - 07 May 2018, 09:06 AM

इंडियन प्रीमियर लीग में मैच के दौरान ऐसे कई पल आते हैं जिसे देख चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, कभी कधार सांसे थम सी जाती हैं तो वहीं एक आध बार आंखे भी नम हो जाती हैं. आधा सीजन बीत जाने के बाद कई मैचों में ऐसे तमाम पल देखने को मिले. लेकिन रविवार को पंजाब और राजस्थान के बीच मैच के बाद देखने को मिला वैसा सीन आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.
दरअसल सुपर संडे का दूसरा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब की टीम केएल राहुल की धमाकेदार पारी के दम पर 6 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. राहुल ने धुंआधार पारी खेलते हुए 54 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाए. टीम की जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा बेहद खुश हुईं. प्रीति की आंखें खुशी के कारण नम हो गईं.
.@klrahul11 you beauty! Match winning knock all the way.#KXIPvRR pic.twitter.com/KrCMRUDlMo
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2018
वहीं प्रीति को इस हाल में देख टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल भी खुद को नहीं रोक पायें. हालांकि राहुल ने रोने के बजाय भांगड़ा करना मुनासिब समझा. जिसके बाद राहुल भी खुशी के मारे मैदान पर ही भांगड़ा करते दिखे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल भी अपनी टीम की जीत से बेहद खुश हैं और उन्होंने मैदान पर ही भांगड़ा करना शुरू कर दिया. जीत के तुरंत बाद क्रिस गेल मैदान में दौड़ते और उन्होंने राहुल को गले लगा लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने शानदार पारी खेली 19वें ओवर के ख़त्म होने से पहले मैच अपने नाम कर लिया. जिसमें अहम योगदान केएल राहुल ने नाबाद 54 गेंदों में 84 रन बनाकर निभाया. इसके साथ ही पंजाब ने वापस से तीसरे स्थान पर अपनी जागाह बना ली.
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल प्रीति जिंटा Video राजस्थान रॉयल्स