कल 14 जून को बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में बेहद दिलचस्प और रोमांचक मुकाबला खेला जाना है. जी हां यह मुकाबला दो धाकड़ टीमों के बीच होना है जो भारत और अफ्गानिस्तान हैं. दोनों ही टीमें इस अहम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और देखना होगा की मुकाबला किसके नाम रहता है. तो वहीं अफगानिस्तान असगर स्टानिकजाई की अगुआई में यह मुकाबला खेलने उतरेगी.
तो हम आपको बताते हैं भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के सेना कैसी होगी और कौन होंगे 11 खिलाड़ी जो बेंगलुरु के मैदान में भारत के खिलाफ धमाल मचाएंगे.
असगर स्टानिकजाई

भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को नया कप्तान मिला है जो टीम की कमान संभालते हुए धमाल मचाने को तैयार हैं. असगर अफगान टीम के लिए टी-20 और ODI में कप्तानी कर चुके हैं और अब भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में भी अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं.
मोहम्मद सहजाद

अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी और ओपनर मोहम्मद सहजाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले में अहम भूमिका निभायेंगे. गौरतलब है कि, भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में दोनों ही टीमों में धाकड़ खिलाड़ी हैं. ऐसे में सहजाद चिन्ना स्वामी स्टेडियम में अपना जलवा दिखाने को बेताब होंगे.
जावेद अहमदी

अफगानिस्तान के एक और बेहतरीन खिलाड़ी जावेद अहमदी भी इस मुकाबले में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं. जावेद अफगानिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका मैदान में जलवा देखते ही बनता है. मिडिल ऑर्डर में अहमदी एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर समाने आते हैं. अब देखना होगा की क्या वह भारतीय गेंदबाजों के आगे अपना जलवा दिखाने में सफल होते हैं या नहीं.
इशानउल्लाह

अफगानिस्तान में शामिल एक और स्टार खिलाड़ी इशानउल्लाह भी भारत के साथ इस मुकाबले में अपनी अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे. गौरतलब है कि, 20 वर्षीय इशानउल्लाह टॉप ऑर्डर बैट्समैन हैं जो भारत के खिलाफ चिन्ना स्वामी स्टेडियम में धमाल मचा सकते हैं.
रहमत शाह

चिन्ना स्वामी में खेले जाने वाले मुकाबले में रहमत शाह भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की क्या भारतीय फिरकी गेंदबाज शाह को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामियाब होंगे या फिर शाह अपना जलवा दिखाने में सफल होंगे.
मोहम्मद नाबी

अफ्गानिसतान के स्टार ऑल राउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नाबी भी इस मुकाबले में अहम भूमिका बिभाएंगे. नाबी अफगानिस्तान के धमाकेदार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए नाबी एक मुसीबत बन सकते हैं.
नासिर जमल

नासिर जमल अफगान के युवा खिलाड़ी जो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. नासिर ने कई मैचों में अपनी बल्लेबाजी से तो कमाल दिखाया ही है, गेंदबाजी से भी खुद को साबित किया. नासिर लेग ब्रेक गुगली कराते हैं जो बल्ल्लेबाज को चकमा देने में सफलता दिलाती है. गौरतलब है कि, चिन्ना स्वामी में होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान के पास जबरदस्त गेंदबाज हैं.
हस्मतुल्लाह शाहीदी

अफगानिस्तान टीम के एक और स्टार खिलाड़ी हस्मतुल्लाह भी भारत के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं. चिन्ना स्वामी में खेले जाने वाले इस दिलचस्प मुकाबले में शाहीदी भी भारत के लिए मुसिबत बन सकते हैं.
अफसर जजाई

24 वर्षीय अफसर जजाई भी भारत के खिलाफ मुकाबले में अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे. असफर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो भारत के साथ अहम मुकाबले में टीम में शामिल रहेंगे.
राशिद खान

अफगानिस्तान के सबसे ख़ास और खतरनाक बॉलर राशिद खान इस मुकाबले में सबसे ख़ास खिलाड़ी हैं. दुनिया भर की नजर इस खिलाड़ी पर जरुर रहेगी और देखन होगा की भारतीय खिलाड़ी राशिद की फिरकी का सामना करना में सफल होते हैं या नहीं.
राशिद भारत के खिलाफ मुकाबले में कहर बनकर सामने आ सकते हैं और सभी भारतीय बल्लेबाजों को इन्ही से डर है. ऐसे में देखना होगा की क्या भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज इस युवा खिलाड़ी का सामना करने में सफल होते है या नहीं.
मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान टीम में फिरकी गेंदबाजों की गजब की तिकड़ी मौजूद है. एक तरफ राशिद और नाबी हैं तो वहीं मुजीबी उर रहमान भी मौजूद हैं. रहमान इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों पर कहर बन सकते हैं. ऐसे में अब देखना होगा की कल 14 जून को पहले मुकाबले में मैच के परिणाम क्या होते हैं.