IND vs BAN: बुधवार यानि 2 नवम्बर को भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. दोनों ही टीम सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है. पिछले दो मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में एक बार फिर से जीत की लय प्राप्त करने के लिए आइये जानते है बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है?
रोहित और राहुल कर सकते हैं पारी की शुरुआत
वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबले में भारत को जीत मिली जबकि पिछले मुकाबले में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल को देने वाली है. रोहित शर्मा ने पिछले तीन मैचों में एक अर्धशतक जड़ दिया है लेकिन राहुल का बल्ला पिछले हर मुकाबले में खामोश ही रहा है.
राहुल से एक बार फिर टीम इंडिया एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाएगी क्योकि अगर राहुल फिर से फ्लॉप रहते है तो टीम में उनकी जगह को लेकर सवालिया निशान लग जायेंगे. रोहित शर्मा भी पिछले मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गये थे तो कप्तान से एक अहम् मुकाबले में बड़ी पारी खेलने की उम्मीद के साथ-साथ जरुरत भी है.
मिडल ऑर्डर में ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ़ भारत के मध्यक्रम की बात की जाये तो नंबर तीन पर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ विराट कोहली मौजूद है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वो अभी तक शानदार फॉर्म में नज़र आये है और उन्होंने शुरुआती दोनों ही मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है. पिछले मैच में भले ही वो रन नहीं बना सके लेकिन नंबर तीन पर टीम इंडिया के लिए कोहली से बेहतर विकल्प नज़र नहीं आता है.
नंबर चार पर टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी20 बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आयेंगे. पिछले मुकाबले में उन्होंने तूफानी अर्धशतक के चलते वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, ऐसे में भारत के लिए सूर्यकुमार मैच विनर साबित हो सकते है.
नंबर पांच पर टीम में ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. पंत वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए काफी उत्साहित होने लेकिन वो नाजुक मौके पर पारी को संभालने में भी कई मौकों पर माहिर नजर आये है. ऐसे में पंत आज भी तेज़ी से रन बनाकर टीम स्कोर को बड़ा बनाने में मदद कर सकते है.
ये खिलाड़ी निभाएगा फिनिशर की भूमिका
फिनिशर की भूमिका में आज हार्दिक पांड्या नजर आने वाले है. निचले क्रम में पांड्या ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है और कई मौकों पर अकेले दम पर मैच भी जीतवा चुके है. पाकिस्तान के खिलाफ भी वो काफी उपयोगी साबित हुए थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ पांड्या से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जाएगी और दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में पांड्या मैच को फिनिश करने के साथ-साथ विरोधी टीम के लिए गेंद से भी सिरदर्द साबित हो सकते है.
अश्विन की जगह चहल की हो सकती है वापसी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बावजूद भारतीय टीम की तेज़ गेंदबाज़ी में कोई भी बद्लाव देखने को नहीं मिलने वाला है. पिछले मैच की ही तरह बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) भी तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के कन्धों पर रहेगा.
अर्शदीप से शुरुआत झटके दिए जाने के अलावा भुवी से किफायती गेंदबाज़ी की उम्मीद की जाएगी. पिछले मुकाबले में हार के बावजूद भुवी ने बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी की थी. इसके अलावा अर्शदीप ने विकेट झटके थे और यही प्रदर्शन वो आगामी मुकाबले में भी दोहराना चाहेंगे.
स्पिन गेंदबाज़ी की बात करे तो प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव नज़र आ सकता है. स्पिन गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के साथ- साथ युजवेंद्र चहल के हाथों में रहने वाली है. चहल को टीम में आर. अश्विन की जगह गेंदबाज़ी को और मजबूत करने के लिए मौका दिया जा सकता है.
IND vs SA मुकाबले में कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत – रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.