टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज लगभग एक महीने बाद होने वाला है. भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर इस ट्राफी पर कब्ज़ा ज़माने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है. टीम में रोहित शर्मा को कप्तान तथा केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.
इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया है लेकिन कई खिलाड़ियों को नज़रअंदाज भी किया गया है. ऐसे में आइये आज बात करते है 5 ऐसे खिलाड़ियों की वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा था लेकिन आगामी वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में उन्हें जगह नहीं दी गयी है.
1. ईशान किशन
भारतीय टीम के एक समय पर नियमित टी20 सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में दिखाई देने वाले ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं दी गयी है. ईशान पिछले साल खेले गये वर्ल्ड कप में शामिल थे. उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया गया था. ईशान किशन टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 19 मैच खेले है जिसमें 30 से ज्यादा के औसत से 543 रन बनाये है.