संजू सैमसन से पहले ये 5 खिलाड़ी कर चुके हैं राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, जानें कौन है सबसे बेस्ट

Published - 03 Jun 2021, 04:09 AM

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की ऐसी टीम है जिसने आईपीएल 2008 के पहले सीजन का खिताब जीतकर अपने नाम किया था। लेकिन पहले सीजन का खिताब जीतने के बाद राजस्थान का आईपीएल में वो शानदार प्रदर्शन नहीं रहा है, जिसकी राजस्थान से उम्मीद लगाई जाती है। शायद इसकी वजह यह हो सकती है कि आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होने पहले राजस्थान अब तक 6 कप्तान बदल चुकी है।

आईपीएल 2021 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज करके, केरल के 26 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को 14 वें सीजन के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। हम इस आर्टिकल में राजस्थान के उन 5 कप्तानों के बारे में बताएंगे जो संजू सैमसन से पहले राजस्थान की कप्तानी कर चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के वो 5 कप्तान जो संजू सैमसन से पहले कर चुके हैं कप्तानी:-

#5, शेन वॉर्न (2008-2011)

शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने साल 2008 से लेकर 2011 तक राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2008 के सीजन में पहली बार राजस्थान को आईपीएल का खिताब भी जितवाया था। बता दें कि शेन वॉर्न ने आईपीएल करियर के सभी मैच बतौर कप्तान ही खेले।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने कुल 55 मैच खेले जिसमें राजस्थान ने 30 मैचों में जीत दर्ज की तो वहीं 24 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच टाई पर छूटा। अपनी कप्तानी में वॉर्न का विनिंग परसेंटेज 55.45 रहा और इसी के साथ वो राजस्थान के दूसरे सफल कप्तान बने।

शेन वॉर्न ने खुद राजस्थान के लिए 55 मैच खेले जिसमें उन्होंने 25.38 की औसत और 7.27 की इकोनॉमी के दम पर 57 विकेट लिए। तो वही बल्ले से उन्होंने 92.52 की स्ट्राइक रेट और 9.90 की औसत से 198 रन भी बनाएं।

#4, राहुल द्रविड (2012-2013)

भारतीय कप्तान और पूर्व दिग्गज 48 वर्षीय खिलाड़ी राहुल द्रविड को दुनिया के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। राहुल द्रविड ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में बैंगलोर के लिए खेलते हुए की थी। हालांकि बाद में वो राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े और इस टीम की कमान भी संभाली।

राहुल द्रविड साल 2012 और 2013 सीजन में राजस्थान के कप्तान रहे। उनकी कप्तानी में राजस्थान ने कुल 34 मैच खेले, जिसमें राजस्थान की टीम ने 18 मैचों में जीत दर्ज की थी, तो वहीं 16 मैचों में इस टीम को हार मिली थी। द्रविड का अपनी कप्तानी में जीत प्रतिशत 52.94 रहा। इस लिहाज से वो राजस्थान की टीम के लिए अभी तक के तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं। द्रविड ने खुद आईपीएल में 89 मैच खेले जिसमें उन्होंने 115.51 की स्ट्राइक रेट और 28.23 की औसत से 2174 रन बनाएं।

#3, शेन वॉटसन (2014)

शेन वॉटसन

39 वर्षीय शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2008 के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए ही अपना पहला मैच खेला था, हालांकि वो 2015 तक राजस्थान की टीम से जुड़े रहें थे। इस दौरान आईपीएल 2014 के सीजन के लिए राजस्थान ने वॉटसन को कप्तानी करने का मौका दिया।

हालांकि लम्बे समय तक जुड़े रहने के कारण कई और मौकों को मिलाकर वॉटसन ने राजस्थान के लिए 21 मैचों में कप्तानी की, इन 21 मैचों में से कुल 7 मैचों में ही टीम को जीत मिली, जबकि 11 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वॉटसन की कप्तानी में 2 मैच टाई हुए और 1 मैच बेनतीजा भी रहा।

हालांकि शेन वॉटसन अब तक आईपीएल में 145 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 137.91 की स्ट्राइक और 30.99 की औसत से 3874 रन बनाएं हैं। तो वही गेंद से उन्होंने 29.15 की औसत और 7.93 की इकोनॉमी के साथ 92 विकेट भी हासिल किए हैं।

#2, स्टीव स्मिथ (2015 और 2019-2020)

स्टीव स्मिथ

31 वर्षीय स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं, स्मिथ ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी में यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। स्मिथ ने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2012 में कर दी थी। लेकिन 2015 में पहली बार और 2019 से 2020 तक दूसरी बार स्टीव स्मिथ को राजस्थान ने कप्तानी करने का मौका दिया।

स्मिथ की कप्तानी में राजस्थान की टीम ने कुल 27 मैच खेले। जिसमें टीम ने 15 मैचों जीत दर्ज की, तो वही टीम को 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा भी छूटा, इस लिहाज से 57.69 के जीत प्रतिशत के साथ स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के सबसे सफल कप्तान हैं। हालांकि स्मिथ अब तक आईपीएल में 95 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने वो 129.25 की स्ट्राइक रेट 35.35 की औसत के दम पर 2333 रन बन चुके हैं।

#1, अजिंक्य रहाणे (2018)

अजिंक्य रहाणे

भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजा 32 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में मुंबई के लिए खेलते हुए की थी। बता दें कि रहाणे अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। साल 2018 के आईपीएल सीजन में अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल ने कप्तानी करने का मौका दिया था।

लम्बे समय तक राजस्थान के साथ जुड़े रहने के कारण, रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 24 मैचों में कप्तानी की, जिनमें से टीम में 9 मैचों में जीत मिली तो वही टीम को 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस लिहाज से 37.50 के जीत प्रतिशत के साथ अजिंक्य रहाणे राजस्थान की टीम के सफ़ल कप्तानों की सूची में सबसे आखिरी नंबर पर आते हैं। रहाणे अब तक आपीएल में कुल 149 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 121.39 की स्ट्राइक रेट और 31.72 की औसत के साथ 3933 रन बनाएं हैं।

Tagged:

शेन वॉर्न राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.