19 सितम्बर से IPL2021 के बचे हुए मैच फिर से शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस सीजन का आधा चरण अप्रैल में खेला जा चुका है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से उसे स्थगित करना पड़ गया था। अब दूसरा चरण यूएई में खेले जाएगा। अभी तक कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलों पर राज किया है।
लेकिन, यूएई में क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे तो सभी टीमों के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है। लेकिन, आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके होने से कुछ टीमों को बहुत ज्यादा फायदा हो सकता था।
1. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड – सनराइजर्स हैदराबाद)
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले एलक्स हेल्स ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 60 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1 शतक व 8 अर्धशतकों के साथ 1644 रन दर्ज हैं। इनके साथ हेल्स ने इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इनके जैसा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे ज्यादा काम आ सकता है।
क्योंकि हैदराबाद ने हाल में ही आईपीएल के 14 वें संस्करण के पहले चरण में अपने पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लगभग बाहर कर दिया है। ऐसे में हेल्स जैसा बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने के लिए सबसे उपयुक्त है और साथ ही विकेटकीपरिंग भी करने में सक्षम है। हालांकि वो अपने निजी कारणों की वजह से IPL का हिस्सा नहीं हैं।