इन दिनों कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते भारत में रोजाना हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। स्थिति बत से बदतर होती जा रही है। क्रिकेट जगत से भी एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है। अब लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता प्रमोद कुमार चावला की भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है। इस खबर के बाद क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है।
Piyush Chawla के पिता का निधन
कोरोना वायरस ने एक और क्रिकेटर के परिवार में शोक को गहरा सदमा दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम व मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) के पिता प्रमोद कुमार चावला की कोविड-19 के चलते निधन हो गया है।
हालांकि अभी इससे अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, सिर्फ ये पता चला है कि चावला के पिता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और अब सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें, अभी कल ही राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया के पिता की भी कोविड-19 के चलते निधन हो गया था।
देश में कोरोना के हालात बदतर
कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में आतंक मचा रही है। रोजाना लाखों नए संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं वहीं खराब व्यवस्थाओं व संसाधनों की कमी के चलते हजारों लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन है। लेकिन जिस तरह की परिस्थितियां बन रही हैं, उन्हें देखकर यही कहा जा सकता है कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए सभी अपने घरों पर रहें और बहुत जरुरी ना हो तब तक घरों से ना निकले। यदि घर से निकलते हैं तो जरुरी नियमों का पालन करें।