पाक क्रिकेटर पर आया शाहरूख की हिरोइन का दिल,ट्विटर पर खुद क्रिकेटर ने पोस्ट की तस्वीर
Published - 19 Feb 2018, 05:35 AM

फिल्म जगत और क्रिकेट का दशकों पुराना रिश्ता रहा है। कई क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच रिलेशनशिप की खबरें आती रहती हैं। इनमें से कईयों ने शादी तक कर ली। अभी भी कई ऐसे सेलिब्रिटी हैं जिनके बीच गुपचुप तरीके से मिलने-जुलने की खबरें आ रही हैं। इस बार भी एक क्रिकेटर और पाक मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री को लेकर कयासों का बाजार गर्म है।
हालांकि खिलाड़ी भी पाक मूल है। ट्विटर में दोनों की फोटो आने के बाद सोशल मीडिया में काफी चर्चाएं हो रही है। आइए जानते हैं ये खिलाड़ी कौन है।
वहाब रियाज़ ने ट्विटर में फोटो की अपलोड
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अपने ट्विटर एकाउंट में अभिनेत्री माहिरा खान के साथ तस्वीर शेयर की है। इसी तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बता दें कि साल 2015 में वहाब रियाज़ ने शेन वाट्सन को शानदार गेंदबाजी की थी। वाटसन ने इस मैच में 66 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए थे लेकिन जब वह चार रन बनाकर खेल रहे थे तब रियाज की गेंद पर राहत अली ने फाइन लेग पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था।
The Zalmi Anthem song shoot is looking real good, but that’s got nothing to do with @TheMahiraKhan of course ? #yellowstorm #humzalmi pic.twitter.com/SUO839YyEr
— Wahab Riaz (@WahabViki) February 13, 2018
रियाज का करियर
पाकिस्तान के शानदार गेंदबाज वहाब रियाज का जन्म 1985 में लाहौर में हुआ था। वहाब ने अपना वनडे डेब्यू फरवरी 2008 में जिम्बांब्वे के खिलाफ किया था। वहीं अगस्त 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट करियर शुरू किया। रियाज ने अभी तक अंतर्राष्ट्रीय करियर में 152 मैच खेले,जिसमें उन्होंने 213 विकेट हासिल किए।
कौन हैं माहिरा खान
पाक मूल की अभिनेत्री माहिरा खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू शाहरूख की फिल्म रईस से किया है। कुलभूषण जाधव को पाक सैन्य अदालत द्वारा फांसी देने के आदेश के बाद देश में कई राजनीतिक संगठनों ने पाक कलाकारों को बहिष्कार और विरोध किया। इसी का सामना माहिरा खान को भी करना पड़ा था। शिवसेना और एमएनएस जैसी राजनीतिक संगठनों ने फिल्म को लेकर काफी प्रोटेस्ट किया था। उनका आरोप था कि फिल्म में एक अपराधी का महिमामंडन किया जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में एकदम फ्लॉप साबित हुई।
पेशावर जाल्मी की बनी ब्रांड एम्बेसडर
फिल्म अभिनेत्री माहिरा खान इन दिनों पाकिस्तान में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। टीम की कमान वहाब रिजाय के हाथों में होगी। इस दौरान दोनों ने टीम का हिस्सा होने पर उत्साह जाहिर की। इस लीग में कुल छह टीमें खिताब के लिए जंग करेगी। हाल ही के दिनों माहिरा खान और फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म नजर आ सकती हैं।
Tagged:
वहाब रियाज