भारत के खिलाफ मिली हार से वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच को लगा तगड़ा झटका, दे बैठे ऐसा बयान

Published - 08 Aug 2022, 05:15 PM

वेस्टइंडीज के हेड कोच ने खुद ही बता दी अपनी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी, जिसका फायदा उठा सकता है भारत

भारत के खिलाफ़ मिली हार से विंडीज़ टीम के हेड कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) को बहुत बड़ा झटका लगा है। उन्होंने भारत के हाथों मिली हार के बाद अपनी टीम की खामियों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आखिर कहां टीम से चूक हो गई! फिल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वेस्टइंडीज टीम को अपने गेम में कंसिस्टेंसी की जरूरत है। उन्होंने दावा किया है कि टीम में निरंतरता ना होने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि हेड कोच का और क्या कहना है....

Phil Simmons ने न्यूजीलैंड के खिलाफ़ आगामी दौरे को लेकर दिया बयान

WI vs IND 2nd ODI - Westindies Probable XI

पिछले T20I में वेस्टइंडीज को भारत द्वारा 88 रनों से मिली मात से सिमंस (Phil Simmons) निराश नजर आए। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उनके पास अब न्यूजीलैंड के खिलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज है, जहां वह अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखा सकते हैं। कीवी टीम के खिलाफ़ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 11 अगस्त से होगा। इस सीरीज से पहले फिल ने कहा,

मुझे लगता है कि हमारे पास <न्यूजीलैंड के खिलाफ> तीन और मैच हैं। उसके बाद हम बैठेंगे और निर्णय लेंगे कि हम जिस तरह से खेलना चाहते हैं उसमें कौन फिट बैठता है। मुझे लगता है कि ये तीन मैच सभी खिलाड़ियों के लिए महत्त्वपूर्ण होंगे। लेकिन, सामान्य तौर पर, उसके बाद हमें निर्णय लेना होगा। हमने झलक में दिखाया कि हम प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं।”

Phil Simmons ने टीम इंडिया के खिलाफ़ मिली हार की बताई वजह

फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी प्रदर्शन, जब वे दो टी20ई में 132 और 100 रन पर आउट हो गए थे, विशेष रूप से निराशाजनक था। सीमन्स ने अपने विस्फोटक बल्लेबाजों से ज्यादा शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन प्रयास दिखाने का आग्रह किया। विंडीज़ टीम के हेड कोच ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा,

“हमने इस मैच से जो सीखा वो ये है कि हमनें अपने विकेट बहुत ही जल्द दिए, जिस पर अब हमें और काम करना होगा। और अगर हम <डीप> बल्लेबाजी करना जारी रखते हैं, तो हम रन रेट के साथ ऊपर होंगे, लेकिन हम बहुत अधिक विकेट खोते रहते हैं और हमें इस श्रृंखला से सीखने को मिला है। ”

हमें अपने विकेट खोना बंद करना होगा: Phil Simmons

WI vs IND

फिल ने टीम के बल्लेबाजों को खेल के प्रदर्शन में सुधार करने की सलाह दी और कहा,

“ मुख्य बात यह है कि हमें एक प्रारूप में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हमें <पावरप्ले के> छह ओवरों तक बल्लेबाजी करने में सक्षम होना चाहिए और पता होना चाहिए कि हम उसमें कैसे बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें विकेट खोना बंद करना होगा और एक बार जब हम विकेट खोना बंद कर देंगे, तो हम बड़ा स्कोर बना लेंगे।

Phil Simmons ने की विंडीज़ के खिलाड़ियों की तारीफ

WI vs IND -Westindies Probable XI vs IND 2nd T20

कैरेबियाई टीम के हेड कोच ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

“हेट्टी <हेटमायर> ने दिखाया कि वह फॉर्म में वापस आ गया है, हमारे पास रोवमैन <पॉवेल> हैं, हमारे पास <निकोलस पूरन> हैं, जिन्होंने श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए थोड़ा बहुत अच्छा किया है, लेकिन कोई भी पूरी सीरीज समय निरंतर नहीं रहा है। इसलिए, मुझे लगता है कि अब हमें यही चाहिए - निरंतरता और खेल की स्थिति को समझना और यह जानना कि हम इसे कैसे खेलते हैं। ”

Phil Simmons ने भारत को बताया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम

IND vs WI 2022, SuryaKumar Yadav

फिल ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा है कि भारतीय टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से के है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

“भारत के खिलाफ खेलना हमेशा मुश्किल होने वाला रहा है। यह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम है- मैन फॉर मैन। लेकिन दुनिया भर में बहुत सारे गेंदबाज हैं जिनके पास उत्कृष्ट कौशल है और एक दिन रन बनाते हैं और अगले दिन अच्छी गेंदबाजी करते हैं। इस तरह वह इससे वापस आता है। उसने दिखाया है कि वह गेंदबाजी कर सकता है. सो वह उस में से लौट आएगा।”

Tagged:

Phil simmons Shimron Hetmyer Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.