दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई खुशखबरी, IPL में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह विस्फोटक खिलाड़ी!, बल्ले से लगातार मचा रहा है तबाही

Published - 20 Jan 2023, 01:11 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:28 AM

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आई खुशखबरी, IPL में ऋषभ पंत की जगह लेगा यह विस्फोटक खिलाड़ी!, बल्ले से लगातार...
Phil Salt: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का हाल ही में भयानक कार एक्ससीडेंट हुआ था. जिसके बाद वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. पंत के रिस्ट, घुटने और पैर में काफी चोट लगी थी. वहीं इस कार हादसे के चलते पंत आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें रिकवर करने में कम से कम 1 साल का समय लगेगा. ऐसे में उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका है. क्योंकि पंत सिर्फ टीम के कप्तान ही नहीं बल्कि सबसे मुख्य खिलाड़ी भी हैं.

टीम के पास डेविड वॉर्नर के रूप में कप्तानी का अच्छा विकल्प है. लेकिन डीसी को इस वक्त ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज़ की ज़रूरत है. जो पंत की तरह आक्रामक अंदाज़ में खेल सके. जोकि शायद अब फिल सॉल्ट (Phil Salt) के रूप में डीसी को मिल गया है.

Phil Salt लेंगे ऋषभ पंत की जगह

Phil Salt

जी हां हम बात कर रहे इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट (Phil Salt) की, जो इस समय दक्षिण अफ्रीका T20 लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. जिसमें उनका बल्ला जमकर बोल रहा है.

उन्होंने हाल ही में सनराइज़र्स ईस्टर्न कैप के खिलाफ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए तहलका मचाया था. सॉल्ट ने 47 गेंदों का सामना कर ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 77 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 11 चौके शामिल थे. बता दें कि सॉल्ट को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खरीदा था.

आईपीएल 2023 में कैपिटल्स के लिए निभाएंगे अहम भूमिका

SA20 2023: Phil Salt is an apt replacement for Rishabh Pant in Delhi Capitals, reckons Pragyan Ojha - India Today

आपको बता दें कि हाल ही में आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन कोची में किया गया. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने फिल सॉल्ट को 2 करोड़ रूपये देकर खरीदा था. वहीं अब कप्तान ऋषभ पंत के कार हादसे के बाद वह उनकी गैरोमोजूदगी में टीम के स्थायी रूप से विकेटकीपर बन सकते हैं.

सॉल्ट (Phil Salt) पंत की तरह ही आक्रामक अंदाज़ से बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं. जोकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका T20 लीग में भी करके दिखाया. ऐसे में आगामी आईपीएल सीज़न में फिल, ऋषभ की कमी पूरी कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: IPL में पहली बार 5 विदेशी खिलाड़ी खेलते हुए आएंगे नजर, BCCI ने नियम पर लगाई मुहर

Tagged:

IPL 2023 Delhi Capitals rishabh pant SA20 Phil Salt