शनिवार शाम श्लोका मेहता और आकाश अम्बानी की सगाई हो गई है। इस मौक़े पर कई खिलाड़ी और फिल्मी सितारे मौजूद थे। भारीतय टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ सगाई में पहुंचे।
बहुत खूबसूरत लग रही थी सारा तेंदुलकर
Pic credit: manav manglani
सारा तेंदुलकर लाल लहंगे में इतनी खूबसूरत दिख रही थी, की उनसे नज़रे हटाना मुश्किल हो रहा था। कई फिल्मी सितारों के बीच लोगों की नज़र सारा से नहीँ हट रही थी।
सचिन और अंजली भी लग रहे थे कमाल

वैसे सचिन और अंजली की जोड़ी भी कुछ कम नहीं लग रही थी। सचिन जहाँ डार्क ब्लू कलर के सूट में जम रहे थे, वहीँ उनकी पत्नी अंजली लाइट ब्लू सूट पहन कर आई थी।
Pic credit: viral bhayani
आकाश अम्बानी और श्लोका ने पहनी ये ड्रेस
Pic credit: viral bhayani
वहीँ बात अगर दोनों प्रेमी जोड़ो कि की जाए तो आकाश अम्बानी मरून कलर के सूट में और उनकी होने वाली पत्नी श्लोका क्रीम कलर के लहंगे में दिखाई दी। उन्होंने एक डायमंड ज्वेलरी पहन रखी थी जो उन पर काफी जच रही थी।
अम्बानी परिवार पर छाया लंहगे और सूट का फैशन
Pic credit: viral bhayani
नीता अंबानी और उनकी बेटी ईशा एक जैसे कपड़ो में दिखे। इसके अलावा मुकेश अम्बानी ने ब्लैक कॉलोर का सूट पहना था और छोटे बेटे अनंत ने ग्रे कलर का जोधपुरी सूट।
Pic credit: viral bhayani