आईपीएल 2022 का रोमांच काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. आज इस लीग का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (PBKS vs MI) के बीच कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है. लेकिन, उससे पहले दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस प्रक्रिया संपन्न हुई है. पिछले 4 मैचों में 5 बार की चैंपियन मुंबई की बेबसी साफ नजर आई है. इस सीजन में तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने हार के सभी रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं. वहीं पंजाब किंग्स 4 में से 2 मैच जीतकर आ रही है. ऐसे में जाहिर तौर पर PBKS vs MI के बीच होने जा रहे इस मैच में मुंबई हर हाल में अपनी पहली जीत का स्वाद चखना चाहेगी.
टॉस जीतकर MI ने पहले गेंदबाजी का किया फैसला
आईपीएल 2022 में अबतक इस बात का रिकॉर्ड रहा है कि सभी टीमों के कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का ही फैसला किया है. आज भी मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में उतरे थे. PBKS vs MI के बीच होने वाले मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जिसका पक्ष Rohit Sharma की ओर रहा. टॉस जीतने के बाद MI के कप्तान पिच की परिस्थितियों को देखते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Captain Rohit Sharma wins the toss and #MumbaiIndians will bowl first against #PBKS.
Live – https://t.co/QpRklNl6wU #MIvPBKS #TATAIPL pic.twitter.com/mtE46j57TP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2022
हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच होने वाला यह मैच काफी ज्यादा रोमांचक होने वाला है. क्योंकि एक तरफ जहां रोहित की कप्तानी वाली टीम पर 5वीं हार का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं मयंक अग्रवाल की मेजबानी वाली टीम काफी दुरूस्त नजर आ रही है. वहीं दोनों टीमों के बीच हुए अब तक के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो लगभग बराबरी पर रही हैं.
इन दोनों टीमों का आमना सामना अब तक आईपीएल में कुल 28 मुकाबले में हुआ है. इनमें से 15 मैचों में मुंबई को जीत दर्ज हुई है तो वहीं 13 मैच पंजाब टीम ने जीते हैं. यानी कि दोनों के बीच जीत हार के अंतर में कुछ खास फासला नहीं है. इसलिए इस मुकाबले में दोनों को ही जीत के लिए जोर लगाते हुए देखा जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
MI Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, अश्विन मुरुगन, जयदेव उनादकट, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी.
PBKS Playing XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी.