PBKS vs CSK: 'खेल के उस हिस्से को जीतकर हमने मैच जीत लिया', बड़ी जीत के बाद मयंक अग्रवाल ने बताया मैच का टर्निंग प्वॉइंट

Published - 03 Apr 2022, 06:31 PM

pkbs vs csk

PBKS vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 11वें मुकाबले में दोनों ही टीमें शेर की तरह 2 अंक पाने के लिए लड़ रही थी। लेकिन यह बाजी पंजाब किंग्स ने मार ली और 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गई। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले (PBKS vs CSK) में चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

लियम लिविंगस्टन, शिखर धवन और जितेश शर्मा की बेहतरीन पारियों की बदोलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई टीम 126 रन में ही सिमट गई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग के कप्तान ने क्या कहा, आइए जानिए इस आर्टिकल के माध्यम से....

PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को दी 54 रन से मात

Punjab Kings won by 54 runs against CSK

पंजाब किंग्स ने मैच की शुरुआत भले ही टॉस हारकर की हो लेकिन ये मैच पंजाब ने अपने कब्जे में कर लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब किंग्स टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, क्योंकि 14 रन की साझेदारी निभा कर टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल और भानुका राजपक्षे आउट हो चुके थे। लेकिन इसके बाद शिखर धवन(33) और लियम लिविंगस्टन(60) ने ताबड़तोड़ अंदाज में चेन्नई के गेंदबाजों की पिटाई लगाना शुरु कर दिया। दोनों के बीच सिर्फ 52 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी हुई थी।

जिसमें से लिविंगस्टन ने सिर्फ 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और इतने ही सिक्स की मदद से 60 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा आईपीएल 2022 में डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा ने उठाया उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 26 रन बनाए। जिसके चलते पंजाब किंग्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 180 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स महज 126 रन बना पाई। पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 126 रनों पर ही समेट दिया।

PBKS vs CSK: राहुल ने ली चेन्नई की 3 विकेट

PBKS vs CSK

पंजाब किंग्स को यह सफलता धवन और लिविंगस्टोन की विस्फोटक बल्लेबाजी और राहुल चहर की धाकड़ गेंदबाजी के बदौलत मिली। पंजाब किंग्स के हर बॉलर ने चेन्नई सुपर किंग्स का विकेट अपने नाम किया। जहां राहुल चहर ने चेन्नई के 3 विकेट लिए वहीं वैभव अरोड़ा और लियम लिविंगस्टोन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। टीम के स्टार प्लेयर एमएस धोनी का विकेट भी राहुल चहर ने अपने नाम किया। इनके अलावा कगिसो रबाडा, अरशदीप सिंह और ऑडिन स्मिथ ने भी एक-एक विकेट ली।

मयंक अग्रवाल ने किया अपनी रणनीति का खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने मैच प्रेज़न्टैशन में बात लरते हुए अपनी रणनीति के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने वैभव अरोड़ा को लेकर भी अपना बयान दिया। विजेता टीम पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा,

"हम सोच रहे थे कि हम 5-7 रन कम हैं, लेकिन हमें पता था कि 180 का पीछा करना आसान नहीं होगा, खासकर अगर हम नई गेंद से विकेट लेते हैं और ठीक यही हमने किया है। खेल के उस हिस्से को जीतकर हम खेल जीत गए। (लिविंगस्टोन से कहा) कुछ नहीं। जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो सभी की सांसें थम जाती हैं। उनके द्वारा हिट किए गए कुछ शॉट शानदार हैं। कुछ साल पहले वैभव हमारे साथ थे।

"वह अलग है, वह युवा है और उसके पास कुछ अच्छे कौशल हैं। जितेश के साथ अनिल भाई ने उन्हें तब देखा था जब वह मुंबई इंडियंस में थे। उन्होंने कहा कि हमें इस बच्चे को लाना है। उसकी नीयत अच्छी है। उनके बारे में सबसे खास बात उनका रवैया है। तुम भूख देख सकते हो, तुम चाह देख सकते हो। निश्चित रूप से कठिन और सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहता हूं। भावनात्मक रूप से बुद्धिमान होना चाहिए जब यह नहीं आता है।"

Tagged:

IPL 2022 PBKS vs  CSK 2022 PBKS vs  CSK
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.