Ravindra Jadeja

PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 38वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। पंजाब किंग्स (PBKS vs CSK) का इस मैच में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। इस मैच (PBKS vs CSK) में पंजाब ने चेन्नई को  से करारी शिकस्त दी। पंजाब के हाथों मिली हार के बाद आइए जानते हैं कि कप्तान रवींद्र जडेजा का क्या कहना है….

PBKS vs CSK मैच में पंजाब ने दी चेन्नई को 11 रनों से मात

PBKS VS CSK

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) को 188 रनों का टारगेट दिया। पंजाब किंग्स ने यह टारगेट चार विकेट के नुकसान पर दिया है। इसके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 88 रनों की नबाद पारी खेली। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल महज 18 रन ही बना पाए।जिसके बाद दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही।

रॉबिन उथप्पा महज एक रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके अलावा टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड 30 रन बना पाए। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों 11  रनों से हार का समान करना पड़ा है। यह चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल 2022 में छठी हार है। इस हार के बाद टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा बहुत निराश नजर आए।

पंजाब के हाथों मिली हार की रवींद्र जडेजा ने बताई वजह

PBKS vs CSK Chennai Super Kings Won

चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ये सीएसके की आईपीएल 2022 में आठवीं हार है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन बहुत ही खराब फॉर्म में नजर आ रही है। पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद सीएसके कप्तान रवींद्र जडेजा ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि,

“हमने बहुत अच्छी शुरुआत की, हमें लगा कि हमने अंत में 10-15 रन अतिरिक्त दिए। हमने अपनी योजनाओं को बहुत अच्छी तरह से  एक्सक्यूट नहीं किया। वह [रायडू] शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा, अगर हम उन्हें 175 से कम पर रोक सकते तो अच्छा होता। हमें पहले 6 ओवरों में अच्छी शुरुआत नहीं मिल रही है, वहीं हमारी कमी है और उम्मीद है कि हम मजबूती से वापसी करेंगे।”