PBKS vs LSG: मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 29 अप्रैल की शाम को लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ खेलने वाली है। ये आईपीएल 2022 की लीग का 42वां मैच होने वाला है जो कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब किंग्स के लिए मौजूदा सीजन में अपनी प्लेऑफ़ की उम्मीदों को पुख्ता करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है।
क्योंकि मयंक अग्रवाल की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए 8 मैचों में 4 जीत अपने नाम की है और इतने ही मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ फिलहाल पंजाब 6वें स्थान पर है।
ऐसे में अगर पंजाब लखनऊ को शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में हरा देती है तो टॉप-4 में जगह बनाने की प्रबल दावेदार बन जाएगी। आइए जानते हैं, LSG के खिलाफ मयंक अग्रवाल किस प्लेइंग-XI के साथ मैदान में उतर सकते हैं।
1. मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान हैं, अगर वह इंजर्ड नहीं होते हैं तो उनका हर मैच में खेलना तय ही है। मयंक अग्रवाल ने अब तक आईपीएल 2022 की 7 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 125.63 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। उनका आईपीएल 2022 में अब तक का औसत 19.67 का रहा है। भले ही बल्ले से इस साल मयंक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हो, लेकिन उनकी कप्तानी की चारों दिशाओं में तारीफ की जा रही है। ऐसे में लखनऊ के खिलाफ भी उनका खेलना तय है।