Paul walter and dan lawrence hit 31 runs in one over of prem sisodiya watch video

Paul Walter: इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का कहर जारी है. इस लीग में हर दिन एक नया रोमांच देखने को मिल रहा है. शनिवार को खेले गए मैच में एसेक्स के बल्लेबाज पॉल वॉल्टर (Paul Walter) का आक्रामक अंदाज देखने को मिला और उन्होंने भारतीय मूल के गेंदबाज की जमकर कुटाई की. ग्लेमोर्गन के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 मुकाबले में अंग्रेजी बल्लेबाज वॉल्टर (Paul Walter) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से ऐसा कहर ढाया कि विरोधी गेंदबाज बच नहीं सका.

प्रेम सिसोदिया के खिलाफ बरस पड़े Paul Walter

 Paul Walter vs Prem sisodiya

दरअसल ग्लेमोर्गन के खिलाफ खेले गए टी-20 ब्लास्ट मैच में वॉल्टर ने 252.17 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार पारी खेली और महज 23 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 58 रन बनाए. अपनी पारी के 44 रन उन्होंने महज चौकों-छक्कों से बटोरे.

वॉल्टर (Paul Walter) के सामने भारतीय मूल के गेंदबाज प्रेम सिसोदिया थे. 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आए प्रेम के खिलाफ अंग्रेजी बल्लेबाज ने डैन लॉरेंस के साथ मिलकर 31 रन बटोरे. पॉल ने शुरूआती चार गेंदों पर लगातार चार छक्के जड़े और फिर एक रन दौड़कर चुरा लिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर उनके साथ खिलाड़ी लॉरेंस ने गगनचुंबी छक्का लगाया.

Paul Walter के अलावा इन 2 बल्लेबाजों ने भी बल्ले से बरपाया कहर

Daniel Lawrence

इस मुकाबले में सिर्फ वॉल्टर (Paul Walter) का ही आक्रामक रूप नहीं दिखा बल्कि लॉरेंस ने भी घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए. महज 37 गेंदों में 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से उन्होंने 71 की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली.  वॉल्टर और लॉरेंस ने मिलकर 8.1 ओवर में अपनी टीम के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 101 रन जोड़े.

इस दौरान एडम रॉसिंगटन ने 23 गेंद पर 45 रन बनाए. इन तीनों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एसेक्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 254 रनों का विशाल स्कोर हासिल कर लिया है. आपको बता दें कि यह टी-20 ब्लास्ट के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य रहा है.

एसेक्स ने 69 रन से दर्ज की रोमांचक जीत

Essex won by 69 runs

एसेक्स 254 रन के मिले पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेमोर्गन टीम के लिए इसे हासिल करना काफी मुश्किल था और अंत तक कोशिशों के बाद भी आखिर में ग्लेमोर्गन टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन (97*) कप्तान सैम नॉर्थईस्ट ने बनाए. इसके बावजूद ग्लेमोर्गन की टीम 7 विकेट पर सिर्फ 185 रन ही बना सकी और एसेक्स ने 69 रनों से इस मुकाबले को रोमांचक तरीके से जीत लिया.