Suryakumar Yadav: हाल ही में इंडिया टीम ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से शानदार जीत हासिल की है. टीम इंडिया की कमान इस समय शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में है, जो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ क्लीन स्वीप करने वाले चुनिन्दा कप्तानों में से एक बन गये हैं.
अब टीम को 29 जुलाई से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में टीम में कई खिलाडियों की वापसी हो रही है जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल हैं. ऐसे में त्रिनिदाद पहुंचने के कुछ देर बात ही पंत ने सोशल मीडिया पर लाइव चैट पर अपने फैंस से बात की, लेकिन इस लाइव में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ‘बेन स्टोक्स’ बोलना काफी भारी पड़ गया है.
पंत के इंस्टाग्राम लाइव में जुड़े धोनी, रोहित और सुर्यकुमार
दरअसल, टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए हाल ही में त्रिनिदाद पहुंचे हैं और उसके बाद उन्होंने अपने साथी खिलाडियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ के लाइव सेशन में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), चहल के अलावा कैप्टन कूल धोनी भी जुड़े थे, काफी देर तक चले इस लाइव में खिलाडियों ने गप्पे लड़ाए. लाइव चैट में आवेश खान को भी जोड़ने की बात चल रही थी लेकिन पंत ने मना कर दिया और फिर सूर्यकुमार यादव के मुंह से कुछ ऐसा निकला, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
‘गलत किया तूने बेन स्टोक्स’ क्या बोल गये Suryakumar Yadav
टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया से जुड़ने के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंचे ऋषभ पंत की लाइव चैट इस समय काफी वायरल हो रही है. इस चैट में पंत ने आवेश खान को जोड़ने से मना कर दिया, तब सूर्यकुमार यादव ने आवेश खान के लिए ‘बेन स्टोक्स’ शब्द का इस्तेमाल किया.
हम बता दें ‘बेन स्टोक्स’ को अगर आप बोलते हैं, वो इसका उच्चारण एक भारतीय गाली से काफी मिलता है. इस वजह से विराट कोहली को भी आपने कई बार ‘बेन स्टोक्स’ बोलते हुए देखा होगा. सूर्यकुमार के मुंह से भी यही शब्द निकल गया और अब फिर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
•Managers: Please avoid the use of unparliamentary language during this live session
•Players: pic.twitter.com/z3Mg9PvWve— Rushil (@rushilthefirst) July 28, 2022
आईपीएल से जुड़ा है ये मजेदार किस्सा
आवेश खान को लाइव चैट में ना जोड़ने का बड़ा कारण है कि वो आईपीएल में अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे, जिसके कप्तान पंत हैं. लेकिन इस सीज़न वो लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए और इसी वजह से पंत ने उन्हें लाइव में शामिल करने से मना कर दिया.
इसी बात को आगे बोलते हुए सूर्यकुमार से गलती हो गयी, जिसका उनके तुरंत ही अहसास भी हो गया. लेकिन कहते हैं ना बंदूक से निकली गोली और मुंह से निकली बोली को वापस नहीं किया जा सकता, वैसा ही अब सूर्या के साथ भी हो रहा है और सोशल मीडिया पर उनका ये छोटा सा क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है.