धोनी के फाइनल जीतने के बाद रोहित शर्मा पर भड़का ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुलेआम नीचा दिखाते हुए दिया ऐसा बयान
Published - 31 May 2023, 12:35 PM

Table of Contents
एमएस धोनी (Ms Dhoni)की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हरा कर आईपीएल ट्रॉफी पर पांचवां कब्ज़ा जमाया. गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के पांच बार के खिताब को अपने नाम कर चुके हैं. धोनी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान माना जाता है. अक्सर धोनी और रोहित की तुलना फैंस करते हुए दिखाई देते हैं. इसी बीच धोनी और रोहित की फिटनेस की तुलना, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने की है. सलमान बट ने दोनों की तुलना करते हुए बुरी तरह से रोहित शर्मा को फटकार लगाई है.
दोनों के बीच अंतर की दुनिया- सलमान
"दोनों के बीच दुनिया भर का अंतर है, रोहित शर्मा एक बड़ा नाम है. उन्हें सभी फील्ड में मिसाल कायम करना चाहिए. फिटनेस एक बहुत बड़ा विषय है. एक कप्तान के रूप में जब आप किसी से कुछ मांगने की कोशिश में होते हैं. तो आपको खुद उस बात का ध्यान देना चाहिए. आपको लाइन से उपर होना चाहिए".
रोहित फिटनेस पर काम कर सकते हैं- बट
"जब आप रोहित शर्मा को देखते हैं तो आपको पता चलता है कि फिटनेस एक ऐसा पहलू है. जहां वह काफी बेहतर हो सकता है. इससे बल्लेबाज़ी और आत्मविश्वास में भी सुधार होगा, लेकिन हम इसके में लंबे समय से बात कर रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वह फिट क्यों नहीं है, शायद वह खुद इसके पीछे की वजह जानते हों".
एमएस धोनी शानदार फिटनेस के मालिक
Tagged:
salman butt सलमान बट्ट रोहित शर्मा Rohit Sharma MS Dhoni एमएस धोनी