"इंशा अल्लाह सबसे तेज गेंद फेकूंगा", इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने उमरान मलिक को दिया चैलेंज, चुटकियों में पछाड़ने का किया दावा

Published - 06 Feb 2023, 10:57 AM

Pakistani player zaman khan said he can break umran malik's fastest delivery record

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी तेज रफ्तार की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार के दम पर ही टीम इंडिया में जगह बनाई है. वह भारतीय क्रिकेट इतिहास में इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे तेज बॉलिग करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. जिसके बाद से फैंस को उम्मीद है कि उमरान एक दिन जरूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। हालांकि इस बीच पाक सरजमीं के एक गेंदबाज ने मलिक को रफ्तार के मामले में पछाड़ने का दावा कर डाला है।

इस पाक खिलाड़ी ने Umran Malik का रिकॉर्ड तोड़ने का किया दावा

Umran Malik
Umran Malik

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज जमान खान जमान खान (Zaman Khan) ने दावा किया है कि वह आने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में उमरान का रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे. जमान ने अभी तक पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है. पीएसएल में वह लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं. जमान ने कहा कि 'पाकिस्तान सुपर लीग के इस एडिशन में मैं उमरान मलिक की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ डालूंगा. 'इंशा अल्लाह'. मजेदार बात यह है कि उमरान और जमान दोनों ही कश्मीर से हैं और दोनों के गांव आस-पास ही हैं.

जमान ने Paktv.tv पर पोस्ट किए गए वीडियो में आगे बात करते हुए कहा,

'अगर आप पेस की बात करते हैं... मैं पेस के बारे में नहीं सोचता हूं. मैं प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं. किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन अहम होता है. पेस तो आपका नैचुरल होता है.'

जमान खान का कुछ ऐसा है क्रिकेटिंग करियर

Zaman-Khan
Zaman Khan

दोनों मुल्कों में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह है. युवा पीढ़ी क्रिकेट देखना औऱ खेलना काफी पसंद करती है. यह कारण है कि दोनों टीमों के पास युवा खिलाड़ियों की बिग्रेड की एक फौज है. जो अपनी-अपनी नेशनल टीम के लिए खेलने का इंतजार कर रहे हैं.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले पाक खिलाड़ी जमान के करियर की बात करें तो वह 7 लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं, इसके अलावा 30 टी20 मैचों में भी वह नजर आ चुके हैं.

वहीं अगर उमरान मलिक की बात करें तो वह 8 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उमरान 13 वनडे जबकि 11 टी20 इंटरनेशनल विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

यह भी पढ़े: “भाड़ में जाए इंडिया…”, पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीने जाने पर जावेद मियांदाद को लगी मिर्ची, भारत के खिलाफ उगला जहर

Tagged:

PSL Umran malik Zaman Khan ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.