इन 4 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर दिल हार बैठीं भारतीय हसीनाएं, एक ने तो शादी के बाद अपनाया इस्लाम धर्म

Published - 13 Jan 2022, 07:07 AM

pakistani cricketer

भारत और पकिस्तान की टीमें वर्ल्ड क्रिकेट की 2 सबसे प्रतिद्वंदी टीमों में से एक है. टीम इंडिया के खिलाड़ी (Indian Cricketer) और पाकिस्तानी खिलाड़ी (Pakistani Cricketer) जब कभी आपस में मैदान पर भिड़ते हैं तो इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला देखने लायक होता है. कभी कभी मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तनावपूर्ण माहौल भी देखने को मिलता है.

वहीं कुछ लम्हे आपसी प्यार के किस्से भी देखने को मिल जाते हैं. पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटर्स तो भारतीय प्यार में इतना रम गए कि, उन्होंने भारतीय लड़कियों से शादी तक रचा ली. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स (Pakistani Cricketer) के बारे में बताएँगे, जिन्होंने भारतीय हसीना के साथ शादी रचाई है.

भारतीय हसीना पर दिल हारने वाले 5 पाकिस्तानी क्रिकेटर्स

1. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा

Pakistani Cricketer

पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) शोएब मालिक (Shoaib Malik) और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है. भारत के हैदराबाद शहर से ताल्लुक रखने वाली भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अप्रैल 2010 में पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से शादी की थी.

इस कपल का अब इजहान नाम का एक दो साल का बच्चा भी है. शोएब पाकिस्तान के कप्तान रह चुके हैं और वह फिलहाल टी20 क्रिकेट में एक्टिव हैं. वो लगभग 22-23 सालों से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सानिया मिर्जा भारत की टेनिस स्टार हैं. उन्होंने खेल में इंटरनेशनल स्तर पर नई उंचाईयां हासिल की हैं.

2. हसन अली और सामिया आरजू

Pakistani Cricketer

मौजूदा पकिस्तान टीम के शानदार तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) भी उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों (Pakistani Cricketer) में शामिल है, जिन्होंने भारतीय लड़की से शादी रचाई है. हसन अली की पत्नी सामिया आरजू (Samia Arzoo) भारत के हरियाणा से आती हैं. सामिया का परिवार यही हरियाणा के पानीपत शहर में रहता है.

इस कपल ने 20 अगस्त 2019 को दुबई में निकाह किया था. इनकी शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे. हसन अली के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. सामिया पेशे से एयरोनॉटिकल इंजीनियर हैं.

3.जहीर अब्बास और रीता लूथरा

Pakistani Cricketer

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी (Pakistani Cricketer) ज़हीर अब्बास (Zaheer Abbas) भी हिन्दुस्तानी लड़की पर दिल हार गए थे. जहीर ने साल 1988 में एक भारतीय हसीना रीता लूथरा के साथ शादी की थी. शादी के बाद रीता लूथरा (rita luthra) ने धर्मांतरण कर लिया, जिसके बाद उनका नाम समीना अब्बास (Samina Abbas) हो गया.

दोनों फिलहाल कराची में रहते हैं और समीना अपना इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यापार चलाती हैं. जहीर अब्बास को पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है.

4. मोहसिन खान और रीना रॉय

Pakistani Cricketer

90 के दौर के बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रीना रॉय (Reena Roy) भी उन भारतीय हसिनाओं में शामिल हैं, जो पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) के ऊपर अपना दिल हार बैठीं और अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाया. रीना जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर अपना दिल हारी थी, वो थे पाकिस्तान के बेहद ही हैंडसम खिलाड़ी मोहसिन खान (Mohsin Khan).

मोहसिन रीना के प्यार में इतना पागल थे कि वो, 80 के दशक में उनसे शादी कर के मुंबई में ही बस गए. दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम जन्नत रखा गया. हालांकि मोहसिन और रीना के बीच शादी संबंध अधिक दिन तक नहीं चले और 1990 के शुरुआती समय के बाद ही दोनों का तलाक हो गया.

Tagged:

sania mirza mohsin khan Pakistani Cricketer hasan ali shoaib malik Indian cricketer
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.