OMG! शाहिद अफरीदी के बाद एक और पाकिस्तान खिलाड़ी ने किया कश्मीर पर कमेंट, अफरीदी को बताया 'नेशनल हीरो'
Published - 06 Apr 2018, 11:21 AM

शाहिद अफरीदी के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत के खिलाफ अपने नापाक मंसूबे जाहिर किये है. शाहिद के भारत विरोधी बयान को इस खिलाड़ी ने भी सही ठहराते हुए उसे नेशनल हीरो बताया है.
गौरतलब है कि अफरीदी ने कुछ ही दिनों पहले ट्वीट के जरिए भारत के खिलाफ कश्मीर मुद्दे को लेकर जहर उगला था. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अहमद शहजाद ने शाहिद अफरीदी के इस बयान का समर्थन किया है. अहमद शहजाद ने अफरीदी के समर्थन में ट्वीट किया कि पड़ोसी होने के नाते हमें अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझना चाहिए तथा एक दूसरे के बाच प्यार और सद्भभावना का संदेश देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा है कि जिस तरह से भारतीय साथियों ने हमारे राष्ट्रीय हीरो शाहीद अफरीदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं उससे मुझे दुख पहुंचा है.
बता दें अफरीदी के इस बयान के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान कपिल देव, टीम के गब्बर शिखर धवन, इशांत शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाडियों ने अफरीदी को नसीहत दे डाली है.
Tagged:
अहमद शहजाद भारत पाकिस्तान टीम इंडिया