अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में हो सकती है भिड़ंत, सामने आया शेड्यूल!
Published - 24 May 2021, 03:32 PM

Table of Contents
पाकिस्तान (Pakistan) में क्रिकेट को लेकर बीते कुछ साल बेहद उतार-चढ़ाव भरे रहे. हालात ऐसे हो गए थे कि, देश के अंदर कई समस्याओं की वजह से सालों तक पाक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो चुका चुका था. हालांकि, अब धीरे-धीरे चीजें सुधर रही हैं और कई इंटरनेशनल टीमों ने पाकिस्तान का दौरा भी किया है. लेकिन, आज हम जिस टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने कभी भी इस देश का दौरा नहीं किया है.
पाक-अफगान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होने को लेकर अटकलें जारी
दरअसल हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान टीम (afghanistan team) की, जो पाकिस्तान (Pakistan) का पड़ोसी मुल्क है. इसके बावजूद आज तक उन्होंने एक भी सीरीज पाकिस्तान में नहीं खेली है. इसकी एक बड़ी वजह दोनों देशों के बीच कलह भी रही है. लेकिन, अब एक लंबे अरसे के बाद इस तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं कि ये दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हुई दिखाई दे सकती हैं.
माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच संभावित द्विपक्षीय सीरीज हो सकती है. मीडिया की तरफ से आ रही खबरों की माने तो अगस्त-सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अफगानिस्तान टीम पाक टीम के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज को आयोजित कराना चाहता है. वैसे, अभी तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में ही भिड़ंत हो पाती रही है.
आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले पाक के खिलाफ खेलना चाहती है पड़ोसी टीम
हालांकि ऐसा भी देखने को मिला है, जब सीनियर टीम नहीं बल्कि अफगानिस्तान (afghanistan) की जूनियर टीम को कई बार पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने का लिए भेजा गया है. लेकिन, अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दोनों देशों की टीमों के बीच जिन संभावित सीरीज के कराए जाने की खबर आ रही है वो अबुधाबी या फिर दुबई में आयोजित हो सकती है. इस दौरे के लिए 3 वनडे और 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पेशकश की गई है.
इसके साथ ही हालिया सूत्रों की माने तो इस "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले ही इस सीरज को खेलना चाहता है. इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और टीम के पूर्व कप्तान रह चुके इमरान खान (Imran Khan) ने भी जनवरी में पीसीबी को अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज के लिए व्यवस्था करने को कहा था.
मोहम्मद नबी और खिलाड़ियों से बात करने के बाद इमरान ने बोर्ड को दिए थे आदेश
बताया जा रहा है कि, इमरान ने मोहम्मद नबी के साथ कई और सीनियर अफगानी खिलाड़ियों से मुलाकात करने के बाद ही पाक क्रिकेट बोर्ड को ये निर्देश दिए थे. फिलहाल अफगानिस्तान पहला ऐसा देश नहीं है जिसके साथ पाकिस्तान (Pakistan) टीम की द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं हो पा रही है.
इस लिस्ट में अब भारत का भी नाम जुड़ गया है. पूरे 9 साल हो चुके हैं और इस बीच पाक और भारतीय टीम के बीच एक भी बार द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. लेकिन, इससे पहले दोनों देशों के बीच कई दौरे हो चुके हैं.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम