pakistan 1

पाकिस्तान के लिए कहा जाता है कि यहां हर घर में गेंदबाज पैदा होता है. विश्व क्रिकेट में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने हमेशा अपने नाम का परचम लहराया है. स्विंग, इन स्विंग, रिवर्स स्विंग जैसी गेंदों की खोज पाकिस्तान ने ही की है हालांकि क्रिकेट को शर्मसार करने के मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हमेशा अव्वल रहे हैं. चूंकि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दुनिया में काफी नाम कमाया है, इसलिए पाकिस्तान में खिलाड़ियों के रोल मॉडल भी अधिकतर गेंदबाज ही होते हैं. इस कारण यहां से गेंदबाजों की आए दिन नई-नई प्रतिभाएं निकलती रहती हैं.

हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट की हालत बहु खस्ता है, ऐसे में इस तरह के युवा खिलाडियों का निकल कर सामने आया इद्सके लिए सुखद एहसास हो सकता है. दरअसल, पेशावर के गेंदबाज नसीम शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने जबरदस्त तेजी और खतरनाक बाउंसर से बल्लेबाजों की नाम में दम करता दिखाई दे रहा है.

नसीम शाह साल 2016 में पाकिस्तान की तरफ से अंडर-16 पेप्सी टूर्नामेंट खेल चुके हैं लेकिन उस दौरान ऐसी गेंदबाजी उन्होंने कभी नहीं की. फिलहाल नसीम शाह पाकिस्तान के ग्रेड-2 क्रिकेट की टीम जराई तरकीयात बैंक का हिस्सा है. जिस तरह से नसीम शाह अपने बाउंसरों से बल्लेबाजों के जबड़े हिलाते नजर आ रहा है, माना जा रहा है कि जल्द ही यह गेंदबाज बड़े स्तर पर गेंदबाजी करता नजर आ सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=PvBsHmjGOM0

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के ही 6 साल के एक बाएं हाथ के पेसर हसन अख्तर की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. इस वीडियो पर पाकिस्तान के लीजेंड खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी प्रतिक्रिया दी थी और इस नन्हें गेंदबाज की तारीफ की थी.

इतना ही नहीं अकरम बाद में इस बच्चे से मिले भी और उसे बाकायदा स्विंग गेंदबाजी की टिप्स भी देते नजर आए. वसीम अकरम ने इस नन्हें गेंदबाज को टिप्स देते हुए एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा भी की. इस तस्वीर के साथ अकरम ने ट्वीट किया कि फ्रंट आर्म की अहमियत बताते हुए. इस दौरान वह बड़े ही ध्यान से सुन रहा था. हैरानी की बात है कि इसे इनस्विंग और आउटस्विंग गेंद की ग्रिप की पहले से ही जानकारी है.

Anurag Singh

लिखने, पढ़ने, सिखने का कीड़ा. Journalist, Writer, Blogger,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *