टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान टीम में उठी ब्रेक की मांग, बैक टू बैक खेल रहे हैं क्रिकेट

Published - 20 Aug 2021, 12:56 PM

भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को मिलाकर बने टी20 प्लेइंग 11, तो हो जाएगी अजेय टीम

कोरोना वायरस के बाद जब से क्रिकेट बहाल हुआ है, तब से पाकिस्तान क्रिकेट टीम बायो बबल में रहते हुए बैक टू बैक क्रिकेट खेल रही है। इस बीच Pakistan टीम के टेस्ट उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने खिलाड़ियों को ब्रेक देने की मांग की है। उनका कहना है कि बायो बबल में रहने से खिलाड़ियों पर मानसिक दबाव बढ रहा है और आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें इंटनेशनल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है ।

मानसिक तनाव में हैं खिलाड़ी

Zimbabwe-pakistan

बायो बबल में लंबे वक्त तक रहना यकीनन तनावपूर्ण होता है। इसलिए खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों को ब्रेक भी दिया जाना चाहिए। ताकि वह रिफ्रेश होकर दोबारा अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें। इस बीच पाकिस्तान की टेस्ट टीम के उपकप्तान मोहम्मद रिजवान ने गुरूवार को वर्चुअल सेशन में कहा,

"बायो-बबल में हमेशा रहना आसान नहीं होता है। पिछले एक साल से हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ये हमारे लिए अच्छा है लेकिन उसी दौरान लगातार बायो-बबल में रहने के कारण खिलाड़ी मानसिक तनाव में भी हैं। सीनियर खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप से पहले तरोताजा होने की जरूरत है।"

खिलाड़ियों को आराम देने पर विचार कर रहा मैनेजमेंट

Zimbabwe-pakistan

17 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। वहीं पाकिस्तान अपने कार्यक्रम की शुरुआत 24 अक्टूबर से करेगा और पहले मैच में भारत के साथ भिड़ेगा। ऐसे में बैक टू बैक क्रिकेट खेल रहे Pakistan के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है।

दरअसल, पाकिस्तानी टीम के करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कप्तान बाबर आजम, रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली को श्रीलंका में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम देने पर बात की है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान बोर्ड इस सप्ताह तीन मैचों की सीरीज की तारीखों की घोषणा करने वाले हैं। पीसीबी ने बताया है कि अफगानिस्तान में तालिबानी अधिकारियों ने इस दौरे की इजाजत दे दी है।

Tagged:

मोहम्मद रिजवान अफगानिस्तान पाकिस्तान टीम
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.