जय शाह ने बजाई PCB की ईंट से ईंट, छीन ली पाकिस्तान से मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा एशिया कप

Published - 05 Feb 2023, 06:02 AM

Asia Cup 2023

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर काफी घमासान मचा हुआ था. क्योंकि इस बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को विश्व कप को होस्ट करने का मौका मिला था. जिसपर पर पीसीबी (PCB) के नए अध्यक्ष नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक बुलाई .जिसमें भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) बहरीन में हुई बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. इस बैठक के बाद पाकिस्तान मेजबानी करने को लेकर बड़ा झटका लगा है.

Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर पाक लगा बड़ा झटका

Najam Sethi-Jay Shah

एशिया कप (Asia Cup 2023) मेजबानी का अधिकार शुरू में पाकिस्तान (Pakistan) को दिया गया था. इसे सितंबर 2023 में कराया जाना था. लेकिन BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. जिसे लेकर पाकिस्तान में काफी खलबली मची हुई थी. शाह के इस बयान के बाद पूर्व PCB अध्यक्ष रमीज राजान ने विश्व कप में भारत ना आने की धमकी दे डाली थी.वहीं बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा,

''एसीसी के सदस्यों ने आज मुलाकात की और इसमें काफी सकारात्मक चर्चा हुई. लेकिन स्थल कहीं ओर करने पर फैसला मार्च तक स्थगित कर दिया गया. लेकिन आश्वस्त रहिये कि भारत पाकिस्तान नहीं जा रहा, टूर्नामेंट को ही कहीं ओर कराया जायेगा.''

UAE को मिला Asia Cup 2023 की मेजबानी का मौका

शनिवार को बहरीन में हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक में इस मामले को सुलझा लिया गया है. एसीसी ने महाद्वीपीय संस्था का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है जिसमें पाकिस्तान को मेजबान का नाम नहीं दिया गया.

लेकिन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्थल – दुबई (Dubai), अबुधाबी (Abu Dhabi) और शारजाह (Sharjah) टूर्नामेंट की मेजबानी को विकल्प के तौर पर रखा गया है. जिस पर एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) एशिया कप वनडे टूर्नामेंट के वैकल्पिक स्थल पर फैसला मार्च में करेगी.

यह भी पढ़े: रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलासा

Tagged:

team india jay shah asia cup 2023 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.