"एक फोन तो कर लेते...", जय शाह ने एशिया टूर्नामेंट का जारी किया शेड्यूल, तो बौखलाए नजम सेठी ने लगाई जमकर फटकार

Published - 06 Jan 2023, 07:07 AM

"एक फोन तो कर लेते...", जय शाह ने एशिया टूर्नामेंट का जारी किया शेड्यूल, तो बौखलाए नजम सेठी ने लगाई...

Jay Shah: बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने बीते गुरुवार 5 जनवरी को एशिया में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं का रोडमैप जारी किया था. जिसमें एशिया कप 2023 भी शामिल था. बता दें कि 2023 के एशिया कप का आयोजन कराने का ज़िम्मा पाकिस्तान के पास है. ऐसे में पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी का कहना है कि जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान से बिना कोई सलाह लिए रोडमैप का एलान कर दिया. जिससे सेठी काफी ज़्यादा नाराज़ हैं. क्योंकि एशिया कप की मेज़बानी इस बार पाकिस्तान के पास है.

नजम सेठी ने Jay Shah को लेकर दिया बड़ा बयान

Najam Sethi-Jay Shah

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के मुखिया नजम सेठी ने अपने बयान में कहा कि वह जय शाह (Jay Shah) से नाराज़ होने से ज़्यादा हैरान हैं. साथ ही उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया कि जय को एक फोन कॉल तो कर लेना चाहिए था. स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए नजम सेठी ने इस मामले पर अपनी राय देते हुए कहा कि,

"जिस तरह से अकेले ही फैसला लिया गया उससे मैं नाराज नहीं हैरान हूं. पूरी काउंसिल बनी हुई है और उसमें किसी से बात नहीं की गई. इस तरह से तो कल को जब मैं मुखिया बनूंगा तो मैं भी घर में बैठकर फैसला कर लूंगा. एक फोन कॉल तो कर ही लेना चाहिए था."

"यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की"

Najam Sethi

नजम सेठी ने आगे अपने बयान में यह भी कहा कि एक तरफ भारत चाहता है कि पाकिस्तान इंडिया आकर वर्ल्डकप खेले और दूसरी तरफ कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान आकर एशिया कप नहीं खेलना. पीसीबी मुखिया ने कहा कि यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की. नजम सेठी ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"मेरी इत्तिला के मुताबिक हमें नहीं बताया गया है। हमारे लिए तो यह फैसला अचानक से आया. इससे पहले भी जय शाह ने बयान दिया था जिस पर मेरे से पहले इस पद पर रहे रमीज राजा ने ऐतराज जताया था और वे नाराज भी हो गए थे. बात यह है कि एक तरफ आप चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत में आकर वर्ल्ड कप खेले, दूसरी तरफ आप कहते हैं कि हमें पाकिस्तान में जाकर एशिया कप नहीं खेलना. कल को चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होगी क्या वह भी नहीं खेलेंगे? यह बात न तो उसूल की है और न ही क्रिकेट की."

Tagged:

ICC ODI WC 2023 asia cup 2023 जय शाह jay shah Najam Sethi PCB bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.