Pakistan trend vs NED

पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला 30 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम कमाल की नजर आई।

टीम के गेंदबाजों ने अपनी घातक और कड़ी गेंदबाजी से नीदरलैंड को अधिक रन नहीं बनाने दिया। लिहाजा नीदरलैंड 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन ही बना सकी। वहीं नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ पाकिस्तान का अच्छा प्रदर्शन देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

PAK vs NED: पाकिस्तान ने किया शानदार गेंदबाजी

PAK vs NED

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई नीदरलैंड बल्लेबाजी में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। दो बल्लेबाजों के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। सभी बल्लेबाज छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं बाबर आजम की पाकिस्तान टीम गेंदबाजी में कमाल की नजर आई। मोहम्मद नवाज़ के अलावा टीम के सभी बल्लेबाजों ने कम से कम एक विकेट हासिल किया। हालांकि शादाब खान तीन विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज रहे।

मोहम्मद वसीम ने भी दो अहम विकेट निकली, जबकि शाहीन अफरीदी, नशीम शाह और हारिस रउफ ने एक-एक विकेट अपने नाम दर्ज की। हालांकि गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी फैंस ने पाकिस्तान को जमकर ट्रोल किया। दरअसल, पाक टीम ने भारत और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बहुत खराब प्रदर्शन किया था। ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का अच्छा प्रदर्शन देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आए।

PAK vs NED: अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद भी पाकिस्तान हुआ ट्रोल

https://twitter.com/dfa_hoo/status/1586634627673985025