PAK vs HK: एशिया कप 2022 में आज यानि 2 सितंबर की रात को पाकिस्तान और हांग-कांग क्रिकेट टीम की भिड़ंत हुई, बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने इस मुकाबले को जीतकर सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में हांग-कांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, जहां इस टीम ने 193 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके तहत निजाकत की टीम को 194 रनों का मिला। इस पहाड़नुमा टारगेट के जवाब में हांग-कांग ताश के पत्तों की तरह बिखरकर सिर्फ 38 रन ही बना सकी।
मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने जड़े तूफ़ानी अर्धशतक
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान (PAK vs HK) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने तीसरे ओवर में ही कप्तान बाबर आजम को अपनी पहली विकेट के रूप में खो दिया था। लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए 78 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। बाबर के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए फखर जमान ने भी 41 गेंदों पर 53 रन बनाये उनको अनुभवी गेंदबाज एहसान खान की गेंद का शिकार होना पड़ा।
खुशदिल शाह ने विस्फोटक पारी खेल पाकिस्तान को 193 तक पहुंचाया
फखर जमान जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 129 रन था। उनके पवेलियन लौटने के बाद मोर्चा संभालने के लिए खुशदिल शाह मैदान पर उतरे। टीम के कप्तान की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए शाह ने 15 गेंदों पर 35 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली। उन्होंने रिजवान के साथ बेहतरीन साझेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को 129 से सीधा 193 पर पहुंचा दिया। अंत में रिजवान ने भी अपने हाथ खोलते हुए बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन खुशदिल शाह ने 20वें ओवर में 6 छक्के लगाकर मेला लूट लिया।
38 पर सिमटी हांग-कांग, पाकिस्तान ने 155 रनों से जीता मैच
वहीं 194 रनों का लक्ष्य जाहिर तौर पर हांग-हांग के लिए मुश्किल तो होने ही वाला था। लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने उनके लिए जीत को नामुमकिन कर दिया। शुरुआत से ही हांग-कांग के बल्लेबाजों की हंवाइयां उड़ी हुई नजर आई, कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिकने में कामयाब ही नहीं हो पाया। आलम ये रहा कि हांग-कांग का कोई भी बल्लेबाज 8 रनों के निजी स्कोर से आगे ही नहीं बढ़ पाया।
बाबर हयात(0), यसीम मूर्तजा(2), निजाकत खान(8), किंचित शाह(6) और ऐजाज खान(1) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। वहीं पाकिस्तान की ओर से शबाद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने खाते में जोड़े, उनका साथ देते हुए मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शहनवाज दहानी ने क्रमश: 3, 2 और 1 विकेट लिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम सुपर-4 में पहुंच चुकी है और 4 सितंबर को भारत से भिड़ने वाली है।
Comments are closed.