hanuma vihari might get chance in wtc final

WTC Points Table: टी20 विश्वकप 2022 के बाद अब क्रिकेट जगत में टेस्ट और वनडे को लेकर जबरदस्त माहौल है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के साथ ही पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मुकाबले देखे गए हैं। खासकर इंग्लिश टीम और पाक टीम की भिड़ंत ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 पॉइंट्स टेबल  में भी बड़ी उथल-पुथल पैदा कर दी है। जिसके चलते भारत को बड़ा फायदा पहुंचता हुआ नजर आ रहा है। आइए जानते हैं फिलहाल WTC के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) के अनुसार कौन सी 2 टीमें फाइनल खेलने के सबसे करीब है।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हराया टेस्ट मैच

James Anderson is mobbed after taking two in three balls, Pakistan vs England, 1st Test, Rawalpindi, 5th day, December 5, 2022

बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों अपने ही घर में एक रोमांचक टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के कड़े फैसलों के बूते यह यादगार जीत उनके खाते में आई है। जांबाज तरीके से मेहमानों ने मुकाबले के आखिरी दिन बाजी मारी, पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में जैक क्रोली(122) और बेन डकेत(107), ओली पोप(107) और हैरी ब्रूक(153) की बदौलत 657 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में पाकिस्तान ने अच्छा जवाब देते हुए 579 रन बनाए। इस दौरान बाबर आजम अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक ने सैंकड़ा जड़ा। ऐसे में 78 रनों के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने वाली इंग्लिश टीम ने 264 रन पर पहुंच कर पाक को 343 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए मेजबान सिर्फ 268 रन पर ऑल आउट हो गए।

पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ जबरदस्त फायदा

WTC Points Table PAK vs ENG

इसके साथ ही बात की जाए WTC के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) की तो इंग्लैंड की पाकिस्तान के ऊपर इस जीत से टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा पहुंचा है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान इस तालिका में क्रमश:चौथे और पांचवे स्थान पर है और दोनों टीमों के बीच सिर्फ 6 अंकों का फासला है। ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतता तो उन्हें 12 पॉइंट्स हासिल कर लेता और ड्रा होने पर पाक के खाते में 6 पॉइंट्स आते।

इन दोनों ही सूरत-ए -हाल में पाकिस्तान टीम इंडिया से आगे निकल जाता, लेकिन इंग्लैंड की जीत से यह मुमकिन नहीं हो पाया। बता दें कि ताजा WTC के पॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) के अनुसार भारत 52.08 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वही श्रीलंका(53.3) तीसरे पायदान पर काबिज है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया(72.7) और दक्षिण अफ्रीका(60) क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर मौजूद है।