KKR vs DC-orange cap

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेला गया दूसरा क्वालिफायर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में टॉस जीतकर केकेआर कप्तान इयोन मोर्गन (Eion Morgan) ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दी. शॉ का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजों ने 5 विकेट के नुकसान पर महज 136 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी केकेआर ने इस मुकाबले को 3 विकेट से जीतकर सीधा फाइनल में जगह बना ली है. जो 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मैच के बाद एक नजर डालते हैं ऑरेंज-पर्पल कैप (orange-purple cap) में खिलाड़ियों की रेस पर…

ऑरेंज कैप की लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों की पोजिशन

KKR vs DC

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेले गए इस आखिरी क्वालिफायर मैच के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. आज के मुकाबले में वेंकटेश अय्यर और गिल ने अपनी अच्छी से केकेआर को शानदार शुरूआत दिलाई. धवन के पास दूसरे स्थान पर जगह बनाने मौका था लेकिन 36 रन बनाकर वो सस्ते में निपट गए. इसी के साथ उनकी टीम का सफर भी खत्म हो चुका है. इस लिस्ट में खिलाड़ियों के पोजिशन की बात करें तो पहले पायदान पर अभी भी सबसे ज्यादा रन के साथ पंजाब के कप्तान बने केएल राहुल बरकरार हैं. लेकिन, उनकी भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.

दूसरे स्थान पर चेन्नई के सलामी बल्लेबज रूतुराज गायकवाड़ बने हुए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन बरकरार हैं. वहीं चौथे स्थान पर फाफ डु प्लेसी कब्जा जमाए हुए हैं. इसके अलावा 5वें स्थान पर इस लिस्ट में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं. जिनका टीम का सफर पहले क्वालिफायर मुकाबले के बाद खत्म हो गया था.

POS PLAYER Mat Inns NO Runs HS Avg BF SR 100 50 4s 6s
1. केएल राहुल 13 13 3 626 98* 62.60 451 138.80 0 6 48 30
2. रूतुराज गायकवाड़ 15 15 2 603 101* 46.38 439 137.35 1 4 61 22
3.
शिखर धवन
16 16 1 587 92 39.13 471 124.62 0 3 63 16
4.
फाफ डु प्लेसी
15 15 2 547 95* 42.07 399 137.09 0 5 53 20
5. ग्लेन मैक्सवेल 15 14 2 513 78 42.75 356 144.10 0 6 48 21

पर्पल कैप की लिस्ट में ऐसी है खिलाड़ियों की पोजिशन

KKR vs DC: ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा उलटफेर, टॉप-5 की लिस्ट में वरूण चक्रवर्ती की हुई शानदार एंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) के बीच खेले गए इस आखिरी क्वालिफायर मैच के बाद में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ इस टीम का सफर खत्म हो गया है. वहीं कोलकाता टीम के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिग्गजों को प्रभावित किया. इस मैच के बाद पर्पल कैप की लिस्ट में बड़ा बदलाव हुआ है. जी हां राशिद खान टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने इस सूची में शानदार एंट्री मारी है.

इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों के पोजिशन की बात करें तो अभी भी सबसे ज्यादा विकेट के साथ हर्षल पटेल पहले पायदान पर बरकरार हैं. दूसरे नंबर अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान बने हुए आज के मैच में उन्होंने एक विकेट हासिल हुआ था. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. तो वहीं चौथे पायदान पर मोहम्मद शमी बने हुए हैं. जबकि 5वें नंबर पर वरूण चक्रवर्ती ने जगह बना ली है.

POS PLAYER Mat Inns Ov Runs Wkts BBI Avg Econ SR 4w 5w
1. हर्षल पटेल 15 15 56.2 459 32 5/27 14.34 8.14 10.56 1 1
2. आवेश खान  16 16 60.5 450 24 3/13 18.75 7.39 15.20 0 0
3.
जसप्रीत बुमराह 
14 14 53.3 398 20 3/36 19.90 7.43 16.05 0 0
4.
मोहम्मद शमी
14 14 52.4 395 19 3/21 20.78 7.50 16.63 0 0
5. वरूण चक्रवर्ती 16 16 64 410 18 3/36 22.77 6.40 21.33 0 0