7. पंजाब किंग्स (निकोलस पूरन और क्रिस गेल)
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से भरी हुई पंजाब किंग्स की टीम भी बहुत ही ज्यादा दुविधा में फंसने वाली है। क्योंकि इनके पास ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो अकेले ही मैच का पासा अपनी टीम की तरफ मोड़ देते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और दूसरे हैं विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन, जिन्होंने क्रमशः 142 मैच व 33 मैच खेले हैं।
इन IPL मैचों में जहां गेल के खाते में 6 शतक व 31 अर्धशतक के साथ 4965 रन आए हैं, वहीं पूरन ने 606 रन बनाए हैं और 2 अर्धशतक जड़े हैं।वैसे तो गेल से बेहतर और कोई भी बल्लेबाज नहीं है, लेकिन निकोलस ने इस बीच 11 कैच लपककर अपनी उपयोगिता भी जाहिर की है। एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आने वाले समय में उनकी उपयोगिता बढ़ने वाली है।